मात्र 12 रुपये में कराए लाइफ इंश्योरेंस, दो लाख तक का बीमा, फायदे का सौदा है जनाब

वैश्विक महामारी कोरोना महामारी से समाज के सभी वर्ग त्रस्त हैं। हर कोई अपनी जिंदगी और स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है। अच्छी बात यह है कि लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुई हैं। कोविड-19 महामारी में लाइफ इंश्योरेंस का महत्व बढ़ गया है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:24 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:24 AM (IST)
मात्र 12 रुपये में कराए लाइफ इंश्योरेंस, दो लाख तक का बीमा, फायदे का सौदा है जनाब
मात्र 12 रुपये में कराए लाइफ इंश्योरेंस, दो लाख तक का बीमा

जमशेदपुर : वैश्विक महामारी कोरोना महामारी से समाज के सभी वर्ग त्रस्त हैं। हर कोई अपनी जिंदगी और स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है। अच्छी बात यह है कि लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुई हैं। कोविड-19 महामारी में लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) का महत्व बढ़ गया है। भविष्य के प्रति आशंकित बड़ी संख्या में लोग इंश्योरेंस करा रहे हैं। कई तो ऐसे हैं जो कोरोना की जंग जीतने के बाद जीवन बीमा कराने पहुंच रहे हैं। बाजार में लाइफ इंश्योरेंस के इतने विकल्प हैं कि उनके सामने यह समस्या होती है कि आखिर कौन सी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी हमारे लिए बेहतर है।

तो हम आपको बताते हैं। जिनके पास बचत खाता है, वैसे लोगों के लिए केंद्र सरकार ने 2015 में दो सस्ती लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू की थी। पहली 12 रुपये प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा और दूसरी 330 रुपए प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना।

दो लाख तक का बीमा का उठा सकते लाभ

जमशेदपुर के जाने-माने वित्त विशेषज्ञ अनिल गुप्ता बताते हैं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना होने में आपको कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दौरान दो लाख रुपए तक बीमा कवर मिल सकता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की खासियत यह है कि इसमें 55 साल तक लाइफ कवर मिलता है। इस बीमा का फायदा आप तभी ले सकते हैं, जब आपके पास किसी बैंक में बचत खाता हो। इस योजना में 18 से 50 साल तक के वयस्‍क पुरुष या महिला बीमा करा सकते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अन्य लाइफ इंश्योरेंस की तरह ही होती है। इसका सालाना प्रीमियम 330 रुपये है। इसमें 2 लाख रुपये का Insurance cover मिलता है। इस लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को हर साल रिन्युअल करा सकते हैं।

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Jeevan Beema Yojana) में भी लाइफ कवर 55 साल की आयु तक मिलता है। भगवान ना करे, ऐसा हो, लेकिन योजना में अनहोनी पर इंश्योरेंस कवर मिलता है। कोई भी ग्राहक सिर्फ एक बैंक अकाउंट और एक इंश्योरेंस कंपनी के साथ इस स्कीम में शामिल हो सकता है। बीमाधारक के साथ अनहोनी होने पर नॉमिनी क्लेम फॉर्म मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ भरकर उस बैंक में क्लेम करना पड़ता है, जहां आपका खाता है।  

chat bot
आपका साथी