Jamshedpur Coronavirus Update : कोरोना संक्रमित व्यक्ति का हुआ अंतिम संस्कार, हंगामा-लाठीचार्ज ; पथराव से दो महिला सिपाही घायल

Jamshedpur Coronavirus Update. जमशेदपुर में पहली बार कोरोना संक्रमित दो व्यक्ति की मौत हुई। दाह-संस्‍कार के दौरान प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:57 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:57 PM (IST)
Jamshedpur Coronavirus Update : कोरोना संक्रमित व्यक्ति का हुआ अंतिम संस्कार, हंगामा-लाठीचार्ज ; पथराव से दो महिला सिपाही घायल
Jamshedpur Coronavirus Update : कोरोना संक्रमित व्यक्ति का हुआ अंतिम संस्कार, हंगामा-लाठीचार्ज ; पथराव से दो महिला सिपाही घायल

जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर में शनिवार को पहली बार कोरोना संक्रमित दो व्यक्ति की मौत हुई। जिला प्रशासन ने रविवार को एक व्यक्ति का भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन काफी विरोध झेलना पड़ा।

काफी संख्या में पुलिस बल के साथ एसडीएम व सिटी एसपी श्मशान घाट पहुंचे थे ।लेकिन इसी बीच आसपास की बस्ती के काफी लोग जुट गए। वे हंगामा करने लगे कि कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार होगा, तो बस्ती में संक्रमण फैल जाएगा। पुलिस ने उन्हें हटाने की काफी कोशिश की। बस्ती के नेता व झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां भी वहां पहुंचे, लेकिन औपचारिकता निभाकर चले गए। भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी। हंगामा ज्यादा होने पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इसी बीच श्मशान घाट पर बस्तीवासी चारों ओर से पुलिस पर पथराव करने लगे, जिसमें दो महिला सिपाही घायल हो गई। 

संक्रमण फैलने की बात फैली

इस दौरान काफी भीड़ जुट गई, जिसमें उनकी संख्या ज्यादा थी, जो शनिवार को भी यहां कोरोन मरीज का अंतिम संस्कार करने का विरोध कर रहे थे। वहीं अनुमंडल दंडाधिकारी, धालभूम चंदन कुमार ने कहा कि दूसरे मृतक के परिवार वालों की सहमति के बाद उसका भी अंतिम संस्कार थोड़ी देर में यहीं किया जाएगा। एसडीएम का कहना है कि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया है। इससे कोई संक्रमण नहीं फैलेगा। यह बात बस्तीवासियों तक शनिवार शाम को भी पहुंचाई गई थी, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं हैं, तो क्या किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी