तीन माह बाद भी एफएसएल रिपोर्ट नही आई

अधिवक्ता प्रकाश यादव हत्याकांडहत्या के आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित कर चुकी है पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:30 AM (IST)
तीन माह बाद भी एफएसएल रिपोर्ट नही आई
तीन माह बाद भी एफएसएल रिपोर्ट नही आई

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र जोन संख्या वनबी साधुडेरा हरिमंदिर के सामने हुए अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या के तीन माह बीत गए। अबतक एफएसएल रिपोर्ट (विधि विज्ञान प्रयोगशाला), रांची से नही आई हैं जिसको लेकर मृतक के भाई अधिवक्ता दिनेश कुमार ने सवाल उठाए है। कहा रिपोर्ट जल्द सबमिट करने को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एम तमिल वानन से मिलेंगे। हत्या मामले में एफएसएल रिपोर्ट महत्वपूर्ण है जिसमें घटनास्थल से पुलिस ने जो नमूने एकत्र किए हैं। जांच के लिए अदालत के आदेश से भेजे जाते है। हत्या मामले में अनुसंधान अधिकारी पंकज कुमार सिंह अदालत में हत्याकांड के आरोपित अमूल्यो कर्मकार, राम रविदास उर्फ छोटकू और विश्वनाथ मुंडा उर्फ जीतू मुंडा के खिलाफ आरोप पत्र 23 जुलाई को समर्पित किया था।

बिरसानगर में सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री का विरोध किए जाने के कारण जमीन माफिया अमूल्यो कर्मकार ने तीन लाख रुपये सुपारी देकर अधिवक्ता प्रकाश यादव की 22 जुलाई की रात हत्या करवा दी थी। अधिवक्ता की गला रेतकर हत्या की गई थी। लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार किया गया था। मृतक भाजपा से भी जुड़े थे। पुलिस ने हत्या के आरोपित अमूल्यो कर्मकार, राम रविदास उर्फ छोटकू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तब से आरोपित जेल में बंद हैं। प्रकाश यादव की हत्या मामले में पुलिस ने काफी तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए हैं। हत्या में प्रयुक्त रॉड भी बरामद किया हैं। चाकू बरामद नहीं हो पाई हैं।प्रकाश यादव के भाई अधिवक्ता दिनेश कुमार की शिकायत पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

chat bot
आपका साथी