आज से बिना ई-पास व मास्क वालों पर होगी कार्रवाई

धालभूमगढ़ में बुधवार से बिना मास्क व बिना ई-पास के घूमने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी संतन तिवारी ने धालभूमगढ़ चौक भट्टीशाल एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को सघन जांच अभियान चलाया..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:30 AM (IST)
आज से बिना ई-पास व मास्क वालों पर होगी कार्रवाई
आज से बिना ई-पास व मास्क वालों पर होगी कार्रवाई

संसू, धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ में बुधवार से बिना मास्क व बिना ई-पास के घूमने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी संतन तिवारी ने धालभूमगढ़ चौक, भट्टीशाल एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना ई-पास वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें चेतावनी दी गई। धालभूमगढ़ चौक में किराना दुकानदार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि बार-बार आप कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। आज के बाद अगर उल्लंघन हुआ तो वे सीधे जेल जाएंगे। बुधवार से बिना मास्क एवं बिना ई-पास के घूमते हुए देखे जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस ने बांटे मास्क व सैनिटाइजर : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (मनरेगा) तापस चटर्जी ने मंगलवार को घाटशिला के नुआग्राम में 100 परिवारों के बीच मास्क, ओआरएस, सैनिटाइजर और साबुन का वितरण कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उनके साथ नील शंकर दत्ता, सोमेन सीट, सोनू सीट, अर्जुन सिंह, सिधु सीट, अशोक सीट, गोबिद सीट, कादरु सीट, प्रबीर सीट एवं टिल्लू सिंह शामिल थे। गालूडीह में नही बना कोविड केयर सेंटर : वैश्विक महामारी में ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से प्रवाभित है। घाटशिला प्रखंड के गालूडीह में अब तक कोविड केयर सेंटर नही बनाया गया। सात पंचायत बनकटी, महुलिया, जोरिसा, बड़ाखुर्शी, उल्दा एवं हेंडलजुरी गालूडीह क्षेत्र में है। गालूडीह के ज्यादातर पंचायत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आता है। बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड केयर को लेकर कोई पहल नही किया गया। गालूडीह में तीन निजी नर्सिंग होम है। यहां मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाता है। सरकार के आदेशानुसार कोरोना काल मे संक्रमित मरीजो के लिए निजी नर्सिंग होम में 50 फीसद बेड कोविड मरीज के लिए सुरक्षित रखना है। लेकिन गालूडीह में नर्सिंग होम संचालक आदेश का अनदेखी कर रहा पर प्रशासन का ध्यान उस ओर नही है। घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र से काफी दूर है। इस लॉक डाउन में अचानक वाहन भी नही मिल पाता, ऐसे में संक्रमित घर मे ही इलाज करते है। आज चार सेंटर में मिलेगा वैक्सीन : घाटशिला प्रखंड में आज चार सेंटरों में 45 वर्ष के ऊपर के लाभुक को कोविशील्ड का पहला डोज दिया जाएगा। घाटशिला प्रखंड के आसना स्कूल, भादुवा स्कूल व बांकी पंचायत भवन में कोविशील्ड वैक्सीन दी जाएगी। वहीं जेसी स्कूल में कोवैक्सीन का पहला व दूसरा डोज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी