Eye Camp Jamshedpur : मानगो के जवाहरनगर में निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर, 90 की हुई जांच

Eye Camp Jamshedpur. मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन के बैनर तले जवाहरनगर रोड नंबर नौ शहीद चौक के पास में एक दिवसीय निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से मानगो पुलिस निरीक्षक विजय कुमार उपस्थित थे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:00 PM (IST)
Eye Camp Jamshedpur : मानगो के जवाहरनगर में निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर, 90 की हुई जांच
मदर टेरेसा इंटरनेशनल एक सामाजिक संस्था है।

जमशेदपुर, जासं।  मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन के बैनर तले जवाहरनगर रोड नंबर नौ शहीद चौक के पास में एक दिवसीय निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से मानगो पुलिस निरीक्षक विजय कुमार उपस्थित थे।

रेयाज़ खान ने अपने संबोधन में कहा कि मदर टेरेसा इंटरनेशनल एक सामाजिक संस्था है। इससे हर जाति समुदाय के लोग संस्था से जुड़े हुए हैं। यह संस्था गरीब बेसहारा लोगों के लिए काम करती है। इस शिविर में 90 लोगों ने अपने आंखों की जांच करवाई जिसमें पांच लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। इन सभी का ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा। ऑपरेशन से लेकर रहना खाना पीना उनका बिल्कुल मुफ्त होगा। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि संस्था बहुत ही अच्छा काम कर रही है। प्रशासन का पूरा सहयोग संस्था के साथ रहेगा। उन्होंने ऐसे आयोजन करने के लिए संस्था के प्रति आभार जताया। कहा कि आज के समय में लोगों का मददगार बनना वाकई तारीफ योग्य है।

 ये रहे मौजूद

आज के आयोजन में पप्पू, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद खुर्शीद आलम ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर खासकर ट्रस्टी मोहम्मद परवेज, अनवारुल हक, मतलूब अनवर खान, मोहम्मद शारिक, मो. शामीम, वार्ड पार्षद इनामुल हक, मोहम्मद साजिद, शाहिद इकबाल, सफी अहमद खान, मोहम्मद शकीर खान, लल्लू भाई, मोहम्मद आफताब, जलाल खान, मोहम्मद यासीन, युसूफ खान समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी