Covid Vaccination: जमशेदपुर के टीएमएच, टाटा मोटर्स व टिनप्लेट अस्पताल में भी शुरू हुआ मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन, जानिए

Covid 19 Vaccination Center in Jamshedpur कोरोना वैक्सीन अब टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) टाटा मोटर्स अस्पताल व टिनप्लेट अस्पताल में भी मुफ्त मिलेगा। आज से ही तीनों सेंटरों पर शुरू हो गइ है। जिला कोल्ड चेन से तीनों सेंटरों के वैक्सीन भेजा गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:11 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:48 PM (IST)
Covid Vaccination: जमशेदपुर के टीएमएच, टाटा मोटर्स व टिनप्लेट अस्पताल में भी शुरू हुआ मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन, जानिए
टीएमएच, टाटा मोटर्स व टिनप्लेट अस्पताल में अब कोई भी व्यक्ति जाकर मुफ्त में वैक्सीन ले सकता है।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना वैक्सीन अब टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच), टाटा मोटर्स अस्पताल व टिनप्लेट अस्पताल में भी मुफ्त मिलेगा। आज से ही तीनों सेंटरों पर शुरू होने वाली है। जिला कोल्ड चेन से तीनों सेंटरों के वैक्सीन भेजा गया है। फिलहाल कोवैक्सीन दिया जाएगा। रांची से कोविशील्ड वैक्सीन आते ही उसे भी उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. बीएन उषा ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक सेंटर बनाए जा रहे हैं। टीएमएच, टाटा मोटर्स व टिनप्लेट अस्पताल में अब कोई भी व्यक्ति जाकर मुफ्त में वैक्सीन ले सकता है। पहले 250 रुपये देना पड़ता था। अब नहीं देना होगा। इधर, गुरुवार की दोपहर तक रांची से कोवैक्सीन की लगभग साढ़े चार हजार डोज शहर पहुंच जाएगी। वहीं, आठ मई तक कोविशील्ड वैक्सीन भी शहर पहुंचने की संभावना है। कोविशील्ड वैक्सीन खत्म होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों का दूसरी डोज लेनी है लेकिन वैक्सीन नहीं होने की वजह उन्हें निराशा होकर ही लौटना पड़ रहा है।

दो लाख से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक कुल दो लाख 21 हजार 948 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। वहीं, 44 हजार 866 लोगों ने दूसरी डोज ली है। वैक्सीन लेने में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की संख्या अधिक है। वैक्सीन लेने के लिए जिले में कुल 52 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 45 साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति जाकर वैक्सीन ले सकता है।

chat bot
आपका साथी