रेल यात्री ध्यान दें: चार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद,ये पैसेंजर बनकर चलेंगी

चार एक्सप्रेस ट्रेन को 25 से 30 जनवरी तक रद कर दिया गया है। जबकि चार एक्सप्रेस ट्रेनों को 29 व 30 जनवरी को रिशिड्यूल समय से चलाने का निर्णय लिया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:13 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:13 PM (IST)
रेल यात्री ध्यान दें: चार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद,ये पैसेंजर बनकर चलेंगी
रेल यात्री ध्यान दें: चार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद,ये पैसेंजर बनकर चलेंगी

जमशेदपुर, जेएनएन। आपने इस महीने रेल से सफर की योजना में हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। बिलासपुर डिवीजन के चंपा स्टेशन में एनआई वर्क होने के कारण चार एक्सप्रेस ट्रेन को 25 से 30 जनवरी तक रद कर दिया गया है। जबकि चार एक्सप्रेस ट्रेनों को 29 व 30 जनवरी को रिशिड्यूल समय से चलाने का निर्णय लिया है। वहीं ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 जनवरी से 2 फरवरी तक झारसुगड़ा से रायगढ़ तक पैसेंजर ट्रेन बनकर चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है।

यह ट्रेनें होगी रद

-ट्रेन संख्या 12767 नंदेड़- संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 28 जनवरी को नंदेड़ से रद किया गया है। जबकि ट्रेन संख्या 12768 संतरागाछी-नंदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 जनवरी को संतरागाछी से रद कर दिया गया।

-ट्रेन संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस को हावड़ा से 25 जनवरी को रद कर दिया गया है। जबकि ट्रेन संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सीएसएमटी से रद कर दिया गया है।

-ट्रेन संख्या 22170 संतरागाछी-हबीबगंज एक्सप्रेस 24 व 31 जनवरी को संतरागाछी से रद रहेगी। जबकि ट्रेन संख्या 22169 हबीबगंज-संतरगाछी एक्सप्रेस 23 व 30 जनवरी को हबीबगंज से रद रहेगी।

यह ट्रेन हुई रिशिड्यूल

-ट्रेन संख्या 12262 हावड़ा सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस को 30 जनवरी को तीन घंटा रिशिड्यूल किया गया है। यह ट्रेन 30 जनवरी को अपने निर्धारित समय सुबह 8.20 बजे की जगह 11.20 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी।

-ट्रेन संख्या 12101 लोकमान्य तिलक-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को 29 व 30 जनवरी को चार घंटा रिशिड्यूल किया गया है। यह यह ट्रेन अपने निर्धारित समय रात 8.35 बजे की जगह चार घंटा विलंब से लोकमान्य तिलक स्टेशन से खुलेगी।

-ट्रेन संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजादङ्क्षहद एक्सप्रेस 29 व 30 जनवरी को साढ़े तीन घंटा रिशिड्यूल समय से पुणे से अपने निर्धारित समय शाम 6.25 बजे की जगह साढ़े तीन घंटा रिशिड्यूल होकर खुलेगी।

-ट्रेन संख्या 12809 सीएसएमटी -हावड़ा सुपरफास्ट मेल एक्सप्रेस 29 व 30 जनवरी को डेढ़ घंटा रिशिड्यूल होकर सीएसएमटी से खुलेगी। इसका निर्धारित समय रात 8.35 बजे है।

यह ट्रेन हुई शार्ट टर्मिनेट

-ट्रेन संख्या 58118 गोंदिया झारसुगड़ा पैसेंजर एक्सप्रेस दो फरवरी तक बिलासपुर स्टेशन तक जाएगी। जहां से 58117 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर बनकर पुन: गोंदिया तक आएगी। वहीं ट्रेन संख्या 58118 व 58117 गोंदिया झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर ट्रेन बिलासपुर से झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच 2 फरवरी तक रद रहेगी।

-ट्रेन संख्या 58111 टाटा इतवारी पैसेेंजर 22 जनवरी से 2 फरवरी तक झारसुगड़ा स्टेशन तक जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 58112 इतवारी टाटा पैसेंजर बनकर वापस टाटानगर तक आएगी। वहीं ट्रेन संख्या 58111 व 58112 टाटा इतवारी टाटा पैसेंजर इतवारी-झारसुगड़ा-इतवारी के बीच 21 जनवरी से एक फरवरी तक रद रहेगी।

-ट्रेन संख्या 58113 टाटा बिलासपुर पैसेंजर 21 जनवरी से एक फरवरी तक झारसुगड़ा तक जाएगी। फिर यही ट्रेन ट्रेन संख्या 58114 बनकर वापस झारसुगड़ा से टाटा 23 से 3 ïफरवरी को चलेगी। ट्रेन संख्या 58113 व 58114 इतवारी- बिलासपुर -टाटा पैसेंजर ट्रेन झारसुगड़ा, बिलासपुर झारसुगड़ा के बीच 23 से 3 फरवरी के बीच रद रहेगी।

chat bot
आपका साथी