Covid Test : कोविड जांच के लिए चार नए केंद्र खोले गए, सुबह नौ से शाम चार बजे तक रहेगा खुला

Corona Virus News कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार नए केंद्र खोले गए हैं जहां पर जाकर लोग आसानी से जांच करा सकें। सभी केंद्रों पर दो-दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। सभी लोगों का नमूना लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:10 AM (IST)
Covid Test : कोविड जांच के लिए चार नए केंद्र खोले गए, सुबह नौ से शाम चार बजे तक रहेगा खुला
कोविड जांच के लिए चार नए केंद्र खोले गए

जमशेदपुर : कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार नए केंद्र खोले गए हैं, जहां पर जाकर लोग आसानी से जांच करा सकें। यह जांच केंद्र सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल, मानगो उलीडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कदमा स्थित तरूण संघ व सोनारी स्थित कागलनगर कम्युनिटी सेंटर में सुबह नौ से शाम चार बजे तक होगा। सभी केंद्रों पर दो-दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। सभी लोगों का नमूना लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल शहर में तीन सरकारी जांच केंद्र है। इसमें साकची जेल चौक स्थित कोविड जांच केंद्र, एमजीएम व परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में जांच हो रही है।

रांची से नहीं पहुंचा किट, सोमवार जांच अभियान रहा प्रभावित

जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से हॉट स्पॉट क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को भी चलना था लेकिन समय पर न तो पीपीई किट पहुंची और न ही रैपिड एंटीजन किट। जिसके कारण जांच अभियान प्रभावित रहा। दरअसल, पूर्वी सिंहभूम जिले में किट खत्म होने की वजह से दोनों किट रांची से आनी थी लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच सका। अभियान में लगाए गए कर्मचारी दोपहर दो बजे तक इंतजार किए लेकिन उसके बाद जब किट नहीं मिली तो वे वापस लौट गए। खबर लिखे जाने तक किट जमशेदपुर नहीं पहुंची है लेकिन कहा जा रहा है कि देर रात तक किट पहुंच जाएगी। उसके बाद अभियान फिर से शुरू होगा। जांच अभियान कदमा व सोनारी क्षेत्र में चलना था।

chat bot
आपका साथी