Jamshedpur coronavirus News Update : जमशेदपुर में कोरोना से चार की मौत, 212 स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे; जाने ताजा हाल

Jamshedpur coronavirus News Update. पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हुई। सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:58 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:58 AM (IST)
Jamshedpur coronavirus News Update : जमशेदपुर में कोरोना से चार की मौत, 212 स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे; जाने ताजा हाल
Jamshedpur coronavirus News Update : जमशेदपुर में कोरोना से चार की मौत, 212 स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे; जाने ताजा हाल

जमशेदपुर, जासं। पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हुई। सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था। इनमें बिष्टुपुर निवासी (76) पुरुष को 16 सितंबर को भर्ती किया गया था। कदमा भाटिया बस्ती निवासी (65) महिला को 15 सितंबर को भर्ती किया गया था।

गोविंदपुर निवासी (76) पुरुष को 7 सितंबर को भर्ती किया गया था। वहीं, एक और पुरुष की मौत हुई है। उनकी उम्र (70) है, लेकिन एड्रेस अधूरा होने की वजह से उसे ट्रेस किया जा रहा है। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से अब तक 289 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिष्टुपुर जीएसटी भवन के 31 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को 31 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें बिष्टुपुर स्थित जीएसटी भवन के 31 कर्मचारी, हरहरगुट्टू के दो, मुसाबनी के 11, चाकुलिया के 20, पटमदा के 20, डुमरिया के 93 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावे कदमा, बिष्टुपुर, सोनारी, मानगो, सिदगोड़ा, धतकीडीह, सर्किट हाउस, टेल्को, जादुगोड़ा, परसुडीह, बारीडीह, बिरसानगर, साकची, रामनगर कदमा सहित अन्य क्षेत्रों से भी कोरोना पॉजिटिव मिले। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 11692 हो गई है।

1654 संदिग्धों का लिया गया नमूना

शनिवार को 1654 संदिग्ध मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। अबतक 162494 का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 148782 का रिपोर्ट निगेटिव आई है।

212 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल 212 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अब तक कुल 8979 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी