रामनवमी पर ध्वजपूजन व अखंड रामायण पाठ, जय श्री राम के जयकारे से गूंजा शहर

बुधवार को रामनवमी के अवसर पर क्षेत्र के मंदिरों व विभिन्न अखाड़ा में पूजा-अर्चना की गई। पूरा क्षेत्र प्रभु श्री राम के जयकारे से गूंज उठा। मंदिरों व घरों में बजरंगबली का ध्वजारोहण किया गया। विभिन्न अखाड़ों में रामनवमी की पूजा-अर्चना के बाद अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:10 AM (IST)
रामनवमी पर ध्वजपूजन व अखंड रामायण पाठ, जय श्री राम के जयकारे से गूंजा शहर
रामनवमी पर ध्वजपूजन व अखंड रामायण पाठ, जय श्री राम के जयकारे से गूंजा शहर

संस, घाटशिला : बुधवार को रामनवमी के अवसर पर क्षेत्र के मंदिरों व विभिन्न अखाड़ा में पूजा-अर्चना की गई। पूरा क्षेत्र प्रभु श्री राम के जयकारे से गूंज उठा। मंदिरों व घरों में बजरंगबली का ध्वजारोहण किया गया। विभिन्न अखाड़ों में रामनवमी की पूजा-अर्चना के बाद अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। घाटशिला के मऊभंडार शिव मंदिर बजरंग परिषद रामनवमी अखाड़ा, बी ब्लॉक महावीर क्लब अखाड़ा, प्रशांत अखाड़ा, टुमांगडुंगरी अखाड़ा, गोपालपुर अखाड़ा, काशिदा अखाड़ा, राजस्टेट अखाड़ा, धरमबहाल अखाड़ा समेत अन्य पूजा स्थलों पर विधिवत रूप से रामनवमी की पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के बाद परंपरा के अनुसार अस्त्र-शस्त्र की भी पूजा की गई।

कोविड 19 के कारण सांकेतिक रूप से हुई पूजा अर्चना : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस वर्ष सांकेतिक रूप से रामनवमी की पूजा अर्चना हुई है। सभी अखाड़ों में सिर्फ परंपरा के अनुसार पूजा किया गया है। जुलूस नहीं निकाला गया है। मां दुर्गा के रूप में पूजी गईं दो कुंवारी कन्याएं : महानवमी के अवसर पर गालूडीह स्थित प्राचीन रंकिणी मंदिर में दुर्गा रूपी दो कुवांरी कन्यायों की पूजा-अर्चना की गई। गालूडीह निवासी अनूप चटर्जी व बबली चटर्जी की 9 वर्षीय पुत्री वर्षा चटर्जी व मनीषा चटर्जी की पूजा मां दुर्गा के रूप में की गई। मंदिर के संस्थापक बाबा विनय दास, पुजारी नयन बनर्जी, आनंदमय बनर्जी व दीपांकर चक्रवर्ती ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कुवांरी कन्यायों की आराधना की। इस अवसर पर होम व महाआरती कर पूजा संपन्न कराया गया। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा रूपी कुवांरी कन्याओं से आशीर्वाद भी लिया। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण मंदिर कमेटी की ओर से किया गया। रामजानकी नगर में नव निर्मित मंदिर में हुई पूजा-अर्चना : जादूगोड़ा के इचड़ा धर्मडीह के रामजानकी नगर में नव निर्मित राम मंदिर में रामनवमी के अवसर पर कंचन तिवारी ने पूजा अर्चना कर शान्ति और कोरोना से मुक्ति के लिए श्री राम से प्रार्थना किया।कहा कि गीता देवी द्वारा दिये गए उक्त जमीन पर श्री राम जी की कृपा से जादूगोड़ा वासियों के सहयोग से एक भव्य राम जानकी मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए सभी लोग आगे आकर सहयोग करे। मौके पर गीता सिंह , नवीन प्रसाद, रामबाबू यादव ,के के शेखर आदि उपस्थित थे। पहाड़ की चोटी लगाया रामनवमी का झंडा : जादूगोड़ा के प्रसिद्ध मां रंकिणी मंदिर के पहाड़ की चोटी पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महावीर झंडा विधिवत पूजा अर्चना करके लगाया गया। बुधवार को रामनवमी के अवसर पर सुबह सुबह श्रद्धालु चोटी के ऊपर पहुंचे और ऊपर बने भगवान हनुमान की प्रतिमा पर पूजा अर्चना की एवं बजरंगबली का झंडा भी विधिवत पूजा अर्चना करके लगाया। इस अवसर पर रंकिणी मंदिर में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी भोग का भी वितरण किया साथ ही मां रंकिणी एवं भगवान हनुमान से जादूगोड़ा को सही सलामत रखने एवं कोरोना से सभी लोगों को सुरक्षित रखने की प्रार्थना किया। मौके पर अनिल कुमार अग्रवाल, सुधीर सिंह ,राजेश भगत ,मुकेश ठाकुर ,दीपक प्रसाद, पप्पू शर्मा, आकांक्षा अग्रवाल , सोनी प्रसाद, अक्षय अग्रवाल समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे। सादगी पूर्वक मनाया गया रामनवमी का त्योहाऱ : प्रखंड में रामनवमी सादगी पूर्वक मनाया गया। कहीं भी अखाड़ा जुलूस नहीं निकला। लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना की। इस मौके पर नरसिंहगढ़ रामनवमी समिति शिव मंदिर साहा पाड़ा के हनुमान मंदिर में पुजारी विश्वजीत चटर्जी एवं सुधांशु शेखर दास ने पूजा अर्चना कर झंडा पूजन किया । झंडा पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर हर प्रसाद सिंह सोलंकी, दिलीप साहा, लालटू नामाता, संटू सिंह सोलंकी, राजू कुंडू, दिलीप कामिला, सुमंत कामिला, संजय साहा आदि उपस्थित थे। पंचमुखी मंदिर के लिए किया भूमिपूजन : नरसिंहगढ़ कालिदी बस्ती में बुधवार को रामनवमी के मौके पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के लिए भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर घट स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई । ग्रामीणों के सहयोग से यहां पंचमुखी हनुमान मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर विवेक कालिदी , सिद सूर, राकेश राय, समीर कालिदी, चिटू राय, गौरव गायन, संजू कालिदी, पिकू पात्र, अभिषेक सिंह सोलंकी, आकाश राय, रोहन नामाता, किरण कालिदी, जीत सूर आदि उपस्थित थे । कोरोना के कारण अखाड़ों में हुई पूजा-अर्चना : मुसाबनी प्रखंड में कोरोना संक्रमण के कारण रामनवमी का जुलूस नहीं निकाला गया। विभिन्न अखाड़ा कमेटियों ने बुधवार को रामनवमी की पूजा-अर्चना कर महावीरी झंडा लगाया। अखाड़ा कमेटियों ने पूजा-अर्चना के दौरान शारीरिक दूरी के निर्देश का पालन किया। इस दौरान न तो डंका बजा और न ही कोई हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। राम मंदिर मुसाबनी नंबर 3, बसंती पूजा पंडाल, हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर व शीतला मंदिर में भी रामनवमी सादगी के साथ मनायी गई।

मुसाबनी बाजार स्थित जय श्री राम ग्रुप ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना कर रामनवमी का झंडा लगाया। इसके अलावा विभिन्न रामनवमी अखाड़ा में पूजा-अर्चना कर लोगों ने रामनवमी मनाया। श्री श्री महावीर अखाड़ा समिति मुसाबनी बस स्टैंड, बादिया, भंडारबोरो, केला बागान, न्यू कॉलोनी, गिरिशडांगा, मुसाबनी-1, मुसाबनी-2, लोकोलाइन अखाड़ों में भी पूजा-अर्चना कर रामनवमी का पर्व मनाया गया। मुसाबनी बाजार में जय श्री राम ग्रुप ने लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया। इस अवसर पर पंडित अशोक देवता, जेएसआर ग्रुप के सदस्य जयदेव दास, जवाहर लाल, नारायण देव, कृष्णा श्यामल, लाल मोहन भगत, मनोज कुमार प्रजापति, राजेश कुमार प्रजापति, गणेश नायर, अमित कुमार राम, विनय चौहान, प्रकाश दास, विश्वजीत पंडा, राजेश जॉन, अमोद सिंह, छोटू, मोंटी, मनीष, प्रेम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी