जेकेएम कालेज में प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा संपन

जामिनी कल्याणी महतो कालेज आफ मैनेजमेंट साइंस एंड कामर्स में सेमेस्टर एक की आंतरिक परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई। परीक्षा 15 एवं 16 सितंबर को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:00 AM (IST)
जेकेएम कालेज में प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा संपन
जेकेएम कालेज में प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा संपन

संवाद सूत्र, गालूडीह : जामिनी कल्याणी महतो कालेज आफ मैनेजमेंट साइंस एंड कामर्स में सेमेस्टर एक की आंतरिक परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई। परीक्षा 15 एवं 16 सितंबर को हुई। आंतरिक परीक्षा में प्रथम सेमेस्टर के 212 विद्यार्थी शामिल हुए। कोविड-19 को लेकर परीक्षार्थियों के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया एवं सामाजिक दूरी का भी पालन किया। थर्मल स्कैनर से शारीरिक तापमान जांच के बाद कक्षा में प्रवेश कराया गया। परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने में प्राचार्या डा. कल्याणी कबीर, डा. मौसमी महतो, प्रो. सुशांति कुमारी, कविता धारा, सुशीला हांसदा, श्याम सुंदर मंडल, विवेक कुईला, संजू राय एवं स्वाति गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विश्वकर्मा पूजा को ले आज जिले में बंद रहेगा टीकाकरण : विश्वकर्मा पूजा के मद्देनजर 17 सितंबर को सभी टीका केंद्रों पर टीकाकरण कार्य स्थगित रखने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर त्यौहार को देखते हुए 17 सितंबर को टीकाकरण बंद रहेगा। वहीं, 18 सितंबर से जिन टीका केंद्रों पर टीकाकरण कार्य का संचालन किया जाना है। उसकी सूचना प्रिट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से जिलवासियों को देने की बात बताई गई है। कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अपील की गई है कि जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीका केंद्रों पर जाकर कोविड टीका लेना सुनिश्चित करें। ताकि कोरोना संक्रमण से सभी को सुरक्षित रखा जा सके। जल सहियाओं ने विधायक से मिलकर मानदेय दिलाने की मांग की : प्रखंड के जल सहियाओं ने गुरुवार को डुमरिया में विधायक संजीव सरदार से मुलाकात कर मानदेय भुगतान के बारे मे जानकारी हासिल की। मानदेय दिलाने की मांग को लेकर जल सहियाओं ने छह सितंबर को उनके आवासीय कार्यालय में जाकर विधायक को एक ज्ञापन सौंपा था। विधायक ने सहियाओं से कहा कि यह मांग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से जुड़ी है। इसलिए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से इस विषय को लेकर बातचीत किया है। उन्होंने सहियाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ऐसी विषयों पर काफी संवेदनशील है। इसलिए अवश्य ही इस मांगों को लेकर सरकार साकारात्मक निर्णय जल्द लेगी। दरअसल प्रखंड के प्रशिक्षित कुछ जल सहियाओं को कुछ माह तक मानदेय मिला। उसके बाद मानदेय मिलना बंद हो गया। जबकि अधिकांश प्रशिक्षित सहियाओं को अब तक मानदेय शुरू नहीं हुआ है। इनकी एक प्रमुख मांग यह भी है कि अठारह हजार रुपये मानदेय मिले। दलील है कि हेमंत सोरेन ने सरकार मे आने से पहले अठारह हजार रुपये मानदेय देने का वादा किया था। मुलाकात के दौरान सोहागी मार्डी, पुंड़गी मुर्मू समेत कई सहियाएं मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी