डुमरिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत

शनिवार की देर रात आस्ताकोवाली पंचायत स्थित अस्ती गांव निवासी 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। वे पिछले दस दिनों से बीमार थे। पड़सा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां रह कर किसी ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करा रहे थे..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:00 AM (IST)
डुमरिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत
डुमरिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत

संसू, डुमरिया : शनिवार की देर रात आस्ताकोवाली पंचायत स्थित अस्ती गांव निवासी 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। वे पिछले दस दिनों से बीमार थे। पड़सा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां रह कर किसी ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करा रहे थे। डुमरिया प्रखंड में कोरोना संक्रमण से मौत की यह पहली घटना है। संक्रमित मरीज को एंबुलेंस से इलाज के लिए डुमरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां डा. कल्याण महतो ने चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद मृतक का कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पाजिटिव मिला। चिकित्सक ने तत्काल इस मामले की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी। बताया जा रहा है कि मृतक का ऑक्सीजन लेवल 25 तक गिर गया था। टीकाकरण शिविर में 30 लोगों ने लिया कोरोना का टीका : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दाडीह के द्वारा शनिवार को मुसाबनी प्रखंड के धोबनी स्कूल प्रांगण में कोविड-19 कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 30 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इनमें 5 लोगों ने फ‌र्स्ट डोज एवं 25 लोगों ने सेकेंड डोज लिया। यहां एएनएम ममता महतो, सोहागी मुर्मू द्वारा लोगों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। मुसाबनी के दर्जनों लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया में जाकर टीका लगवाया। चाकुलिया में 13 संक्रमित मिले, दो की हालत गंभीर : प्रखंड में शहर से लेकर गांव तक कोरोना का ग्राफ थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को स्थानीय सीएचसी में कुल 93 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गई जिसमें 13 पॉजिटिव पाए गए संक्रमित मिले लोगों में दो का ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल कम होने पर उन्हें तुरंत आनंदलोक अस्पताल रेफर कर दिया गया। संक्रमित पाए गए 13 लोगों में चालुनिया पंचायत के जयनगर गांव के दो, सरडीहा पंचायत के मोराबांधी, कालियाम गंडानाटा का एक-एक, चाकुलिया नया बाजार, नागानल कॉलोनी, जुगीपाड़ा एवं मुस्लिम बस्ती के एक-एक लोग शामिल है। अन्य तीन मरीजों में दो जमशेदपुर व एक पड़िहाटी (पश्चिम बंगाल) का है। इस तरह प्रखंड में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 242 हो गई है। शनिवार को टीकाकरण अभियान के दौरान चाकुलिया सीएचसी में कुल 20 लोगों को टीका लगाया गया। फिलहाल 45 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के लोगों को ही टिका लग रहा है। 18 से 44 वर्ष के लोगों को कब लगेगा, अभी यह तय नहीं है।

chat bot
आपका साथी