पीएम आवास का निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी : बीडीओ

मुसाबनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास निर्माण का प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि उठा लेने के बाद भी आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले लाभुकों की अब खैर नहीं है। मुसाबनी बीडीओ ने लाभुकों को कई बार आवास निर्माण पूरा करने का नोटिस दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:00 AM (IST)
पीएम आवास का निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी : बीडीओ
पीएम आवास का निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी : बीडीओ

संसू, मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास निर्माण का प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि उठा लेने के बाद भी आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले लाभुकों की अब खैर नहीं है। मुसाबनी बीडीओ ने लाभुकों को कई बार आवास निर्माण पूरा करने का नोटिस दिया था। इसके बाबजूद लाभुकों ने पीएम आवास का निर्माण अब तक पूरा नहीं किया। शुक्रवार की रात बीडीओ पुलिस के साथ लाभुकों के घर पहुंची तो गांव में अफरातफरी मच गई। कुछ लाभुक पुलिस को देखते ही घर से निकल भागे। जो लाभुक घर पर मिले उन्हें अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। बीडीओ सीमा कुमारी ने शुक्रवार की देर रात तक पारूलिया पंचायत में वैसे लाभुकों के प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण करती रहीं, जिन्होंने आवास निर्माण के लिए किस्त की राशि लेने के बाद भी आवास निर्माण का काम पूरा नहीं कर रहे थे। बीडीओ ने संबंधित लाभुकों को चेतावनी देते हुए आवास को पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं करने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बीडीओ ने बताया कि दिन के समय लाभुक घर से कामकाज के सिलसिले में बाहर निकल जाते हैं। इस कारण लाभुकों से मुलाकात नहीं हो पाती थी। इसी कारण से रात्रि में निरीक्षण किया जा रहा है ताकि लाभुकों से मुलाकात हो सके। बीडीओ ने लाभुक परीक्षित गिरी, वैशाखी गिरी व राधिका पातर आदि द्वारा बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक कानुराम से आवासों की अद्यतन स्थिति और किस्त की जानकारी प्राप्त कर लाभुकों को सख्त चेतावनी दी गई। कहा, निर्धारित समय सीमा के अंदर आवास निर्माण का काम पूरा नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पारूलिया पंचायत के पंचायत सचिव हिरणमय मंडल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी