क्राइम )) सीजीपीसी के प्रधान समेत 100 के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी

उलीडीह थाना के एएसआइ ने मानगो गुरद्वारा के प्रधान से की थी धक्का-मुक्की विरोध में थाना के बाहर किया गया था हंगामा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:37 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:37 AM (IST)
क्राइम ))  सीजीपीसी के प्रधान समेत 100 के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी
क्राइम )) सीजीपीसी के प्रधान समेत 100 के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी

जासं, जमशेदपुर : मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह के साथ सोमवार को उलीडीह थाना के एएसआइ प्रदीप कुमार ने धक्का-मुक्की और दु‌र्व्यवहार किया था। इसके विरोध में सिख समाज के लोग उलीडीह थाना में जुट गए थे और नारेबाजी की गई थी। दोपहर 12 से तीन बजे तक डिमना रोड में सड़क जाम कर दिया गया था। एएसआइ के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिले के बाद समाज के लोग सड़क से हटे थे। एएसआइ के खिलाफ भगवान सिंह ने लिखित शिकायत भी की थी। इस मामले में सिख समाज का दाव उल्टा पड़ गया। उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल की शिकायत पर उलीडीह थाना में मजमा बनाकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सड़क जाम करने और कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन किए जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, कुलविदर सिंह, सुखदेव सिंह, हरजीत सिंह, गुरविदर सिंह, जसवंत सिंह, प्रीतम सिंह, मदीप सिंह सोनी जगजीत सिंह रावत, त्रिलोक सिंह, सतनाम सिंह, लवप्रीत सिंह, फौजी, मंजीत सिंह, लड्डी, जगजीत सिंह समेत 100 को आरोपित किया गया है।

मानगो के एक होटल में 23 अक्टूबर को कर्मचारी के साथ मारपीट और लूट मामले में पुलिस ने मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह के बहनोई बलवंत सिंह को पुलिस ने पकड़ा था, जब प्रधान जानकारी लेने थाना गए थे तो एएसआइ ने अपशब्द बोला था। धक्का-मुक्की की थी। जबकि लूट मामले में बलविदर सिंह के साला नाम सामने आया था। ऐसा आरोप भगवान सिंह का था।

chat bot
आपका साथी