पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में एनएन 33 पर माचिस लदे ट्रक में लगी आग

पूर्वी सिंहभूम घाटशिला अनुमंडल के गालूडीह थाना इलाके में बड़ी घटना होते-होते रह गई। अगी आग ज्यादा फैलती तो जानमाल का नुकसान हो सकता था।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 02:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 02:31 PM (IST)
पूर्वी सिंहभूम के  गालूडीह में एनएन 33 पर माचिस लदे ट्रक में लगी आग
पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में एनएन 33 पर माचिस लदे ट्रक में लगी आग
गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम), जेएनएन। पूर्वी सिंहभूम घाटशिला अनुमंडल के गालूडीह थाना इलाके में बड़ी घटना होते-होते रह गई। अगी आग ज्यादा फैलती तो जानमाल का नुकसान हो सकता था। दरअसल, महुलिया चौक एवं उल्दा गांव के बीच एनएच 33 पर माचिस लदे 10 चक्का ट्रक में आग लग गई।

आग सामने से आ रहे कंटेनर से माचिस लदे ट्रक के रगड़ाने के कारण लगी। आग लगते ही आसपास के लोग दौड़ और बगल के तालाब से पानी लाकर आग बुझाने में जुट गए। इस बीच थाने को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची गालूडह पुलिस ने अगिनशमन विभाग को सूचना दी और दमकल की गाड़ी भी पहुंची। उसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। आग से ट्रक पर लदा तीस हजार माचिस बॉक्‍स राख हो गया।

दो वर्ष पूर्व राख होगा गया था माचिस लदा ट्रक

दो वर्ष पूर्व 20 17 में गालूडीह थाना इलाके के ही बेराहातु गांव के समीप एनएच 33 पर माचिस लदे ट्रक में आग लग गई थी। तब पूरा ट्रक जलकर राख हो गया था। 

chat bot
आपका साथी