डोर स्टेप डिलीवरी परिवहन अभिकर्ता पर प्राथमिकी

संसू पोटका डोर स्टेप डिलीवरी परिवहन अभिकर्ता दीपक मोहनानी के खिलाफ पोटका थाने में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:30 AM (IST)
डोर स्टेप डिलीवरी परिवहन  अभिकर्ता पर प्राथमिकी
डोर स्टेप डिलीवरी परिवहन अभिकर्ता पर प्राथमिकी

संसू, पोटका : डोर स्टेप डिलीवरी परिवहन अभिकर्ता दीपक मोहनानी के खिलाफ पोटका थाने में सरकारी खाद्यान्न हेराफेरी करने के आरोप में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो के लिखित शिकायत में कहा गया है कि 16.9.2020 कालिकापुर के निकट 407 वाहन संख्या (डब्ल्यू बी33/3621) पलट गया था, जिस पर सरकारी खाद्यान्न गेहूं लदा था। यह वाहन डोर स्टेप डिलीवरी परिवहन अभिकर्ता के नाम पर निर्गत है। मामले में जमशेदपुर के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने जांचकर पाया कि घटना के दिन इस वाहन से बागबेड़ा के पीडीएस डीलर के दुकान के लिए चावल व गेहूँ निर्गत हुआ था। फर्जी चालान और अवैध परिवहन से सरकारी खाद्यान्न ढुलाई की जा रही थी। इस वाहन के खिलाफ पोटका थाना में वाहन पलटने के दिन 16.9.2020 को ही केस हुआ था। इस केस में एक आरोपी जेल में है।

खूंटी राजकीयकृत मध्य विद्यालय से सोलर समर्सिबल मोटर की चोरी

संसू, चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के खूंटी राजकीयकृत मध्य विद्यालय में लगी सोलर समर्सिबल मोटर को शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदलाल साहू ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वे विद्यालय पहुंचे तो देखा कि चापाकल खुला हुआ है और पाइप काटकर सोलर समर्सिबल चोरी कर ली गई है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना चौका थाना पुलिस को दी। चौका थाना एएसआइ बालेश्वर पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में छानबीन की। प्रधानध्यापक नंदलाल साहु ने विद्यालय से सोलर समरसेबल चोरी होने की शिकायत चौका थाने में की है।

chat bot
आपका साथी