महिला कराटेकार को मिली नौकरी

झारखंड स्टेट कराटे डू एसोसिएशन की महिला कराटेकार बिमला मुंडा को राज्य सरकार द्वारा नौकरी दिए जाने पर एसोसिएशन के महासचिव एल नागेश्वर राव एवं एसोसिएशन के सदस्यों ने बधाई दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 11:52 PM (IST)
महिला कराटेकार को मिली नौकरी
महिला कराटेकार को मिली नौकरी

संसू, गालूडीह : झारखंड स्टेट कराटे डू एसोसिएशन की महिला कराटेकार बिमला मुंडा को राज्य सरकार द्वारा नौकरी दिए जाने पर एसोसिएशन के महासचिव एल नागेश्वर राव एवं एसोसिएशन के सदस्यों ने बधाई दी है। बिमला के परिजन हड़िया बेच कर उसे कराटे सीखने के लिए प्रोत्साहित करते थे। पिछले दिनों हुई राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशीप में बिमला ने मेडल जीत कर परिवार एवं राज्य का नाम रोशन किया था। नागेश्व राव ने कहा किसी भी खेल में महिला कमजोर नहीं है बशर्ते खेल के प्रति जज्बा होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी