XLRI के नए निदेशक बने फादर पॉल फर्नांडीस, पहले थे एक्सआइएमबी भुवनेश्वर के निदेशक

XLRI Jamshedpur जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के नए निदेशक फादर पॉल फर्नांडीस एस.जे. बनाए गए हैं। इससे पहले फर्नांडीस दिसंबर 2012 से भुवनेश्वर स्थित जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एक्सआइएमबी) के निदेशक थे। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:52 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 12:45 PM (IST)
XLRI के नए निदेशक बने फादर पॉल फर्नांडीस, पहले थे एक्सआइएमबी भुवनेश्वर के निदेशक
एक्सएलआरआइ के नए निदेशक फादर पॉल फर्नांडीस एस.जे.।

जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट- के नए निदेशक फादर पॉल फर्नांडीस एस.जे. बनाए गए हैं। इससे पहले फर्नांडीस दिसंबर 2012 से भुवनेश्वर स्थित जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एक्सआइएमबी) के निदेशक थे।

ये जेवियर यूनवर्सिटी, भुवनेश्वर (एक्सयूबी) के संस्थापक कुलपति हैं। इन्होंने एक्सएलआरआइ में फादर पी. क्रिस्टी एस.जे से पदभार ग्रहण किया है। फादर पॉल एक्सएलआरआई जमशेदपुर में 1986 बैच के छात्र रह चुके हैं। इसके बाद इन्होंने एक्सएलआरआइ में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी संभाली थी। यहां ये फैकल्टी होने के अलावा फाइनेंस कंट्रोलर भी थे। ये जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ में फादर आरूप सेंटर फ़ॉर एक्सीलेंस (एफएसीई) के संस्थापक चेयरपर्सन भी थे, जिसे अब विस्तारित किया गया है।

जर्मनी से किया था अर्थशास्त्र में शोध

फादर पॉल ने केयू, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंग्लोस्टड, जर्मनी से अर्थशास्त्र और नैतिकता में पीएचडी की डिग्री हासिल की थी। इनके पास अर्थशास्त्र में एमएससी और कैथोलिक यूनिवर्सिटी ऑफ ल्यूवेन, बेल्जियम से एप्लाइड एथिक्स में एमए की डिग्री भी है। ये एक कुशल शोधकर्ता और लेखक रहे हैं। इनकी प्रकाशित पुस्तकों में आर्थिक नैतिकता और स्वर्णिम नियम के नैतिक परिप्रेक्ष्य शामिल हैं। बिजनेस एथिक्स एंड कारपोरेट गवर्नेंस और कारपोरेट गवर्नेंस। इन्होंने एथिक्स ऑफ़ मार्केटिंग रिसर्च, एथिक्स ऑफ़ सप्लाई चेन मैनेजमेंट - इंडियन सप्लाई चेन्स पर अनुभवजन्य शोध सहित अन्य पुस्तकों का भी सहलेखन किया है, जिसमें इंटरनेशनल एथिक्स (एमए, इग्नू के लिए) उल्लेखनीय है।

1949 से स्थापित है एक्सएलआरआई

जमशेदपुर में एक्सएलआरआई 1949 में स्थापित हुआ था। पहले इसका नाम जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट था। हाल के वर्षों में इसका नाम एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट कर दिया गया। इसके निदेशक मंडल के चेयरपर्सन टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन हैं।

chat bot
आपका साथी