बर्मामाइंस थाना से 200 मीटर की दूरी पर परीक्षार्थियों से लूटपाट

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर चार अपराधियों ने रविव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Oct 2017 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 10 Oct 2017 03:02 AM (IST)
बर्मामाइंस थाना से 200 मीटर की दूरी पर परीक्षार्थियों से लूटपाट
बर्मामाइंस थाना से 200 मीटर की दूरी पर परीक्षार्थियों से लूटपाट

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर चार अपराधियों ने रविवार की रात को परीक्षार्थियों से पिस्तौल का भय दिखा तीन मोबाइल, आधार कार्ड, 2500 रुपये और पर्स लूट लिए। विरोध करने पर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। शंकू माइती नाम के परीक्षार्थी को रिवाल्वर की बट से प्रहार कर घायल कर दिया। जबकि टेल्को महानंद बस्ती के लक्ष्मण सोरेन के बाएं हाथ में भुजाली मार दी। घटना के बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले। घायल परीक्षार्थी अपने घर गए और घटना की जानकारी परिजनों को दी। घायलों को एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया।

लक्ष्मण सोरेन और शंकू माइती रविवार रात हटिया हावड़ा करियायोगा एक्सप्रेस ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पर उतरे थे। दोनों बोकारो में आयोजित राजस्व कर्मचारी की परीक्षा में शामिल होने गए थे। स्टेशन से बर्मामाइंस आने को टेम्पो पर सवार हुए। बर्मामाइंस गोलचक्कर पर उतर गए। किराया मिलने के बाद टेम्पो चालक चला गया। दोनों मित्र दूसरे टेम्पो का इंतजार करने लगे। एनटीटीएफ के पास बाइक और स्कूटी पर चार अपराधी पीछे से पहुंचे। मारपीट करने लगे। इनमें एक ने लक्ष्मण सोरेन की गर्दन पर भुजाली से वार कर दिया। लक्ष्मण ने भुजाली को पकड़ लिया। खींचतानी होने लगी। भुजाली के लक्ष्मण के हाथ में आ गई। इसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल निकाल ली। भुजाली सड़क पर फेंक दिया। पिस्तौल का भय दिखा नगद और मोबाइल लूट लिया। सोमवार को परीक्षार्थियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल से भुजाली बरामद की।

chat bot
आपका साथी