Blindness prevention campaign: टाटा पिगमेंट के सौजन्य से लगे शिविर में 34 नेत्र रोगियों की हुई जांच, आपरेशन

भारतीय रेडक्रास सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम व राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से शनिवार को 608वां नेत्र शिविर शुरू हुआ जिसमें 34 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:20 PM (IST)
Blindness prevention campaign: टाटा पिगमेंट के सौजन्य से लगे शिविर में 34 नेत्र रोगियों की हुई जांच, आपरेशन
टाटा पिगमेंट कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत भागीदारी निभा रही है।

जमशेदपुर, जासं। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम व राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से शनिवार को 608वां नेत्र शिविर शुरू हुआ, जिसमें 34 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई।

टाटा पिगमेंट लिमिटेड के सौजन्य से बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में जाने-माने नेत्र चिकित्सक डा. बीपी सिंह ने सभी नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की। इसके बाद आपरेशन योग्य मरीजों का चयन किया गया। रविवार को नेत्र रोगियों का आपरेशन करके उनकी आंखों में लेंस का प्रत्यारोपण किया जाएगा। इसमें नेत्र चिकित्सक डा. बीपी सिंह के अलावा डा. पूनम सिंह, डा. भारती शर्मा, डा. विवेक केडिया व उनकी सहयोगी चिकित्सीय टीम लगेगी। नेत्र जांच के अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ समाजसेवी राकेश मिश्र, प्रकाश मिश्र समेत रेडक्रास के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सोमवार को मरीज किए जाएंगे विदा

रेडक्रास के शिविर में रविवार को नेत्र रोगियों का आपरेशन करने के बाद सोमवार को मरीजों की आंख की पट्टी खोलकर एक बार फिर जांच की जाएगी। इसके बाद उन्हें काला चश्मा और आवश्यक दवा देकर अस्पताल से विदा किया जाएगा। ज्ञात हो कि रेडक्रास के नेत्र चिकित्सा शिविर में दूरदराज के गरीब व जरूरतमंद मरीजों की आंख का मोतियाबिंद आपरेशन किया जाता है। हर बार कोई न कोई संस्था या समाजसेवी रेडक्रास की सहायता के लिए तत्पर रहती है। यह सिलसिला कई वर्ष से चला आ रहा है। इस बार शिविर में टाटा पिगमेंट कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत भागीदारी निभा रही है।

chat bot
आपका साथी