छह पंचायतों के पंचायत सचिव से मांगा स्पष्टीकरण

प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में मनरेगा व आवास योजना की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के क्रम में एसडीओ ने पाटपुर कुमारडुबी गमारिया राजलाबांध व साकरा पंचायत के रोजगार सेवक और पंचायत सचिव को लेबर बजट कम होने पर अंतिम चेतावनी देते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया गया..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:30 AM (IST)
छह पंचायतों के पंचायत सचिव से मांगा स्पष्टीकरण
छह पंचायतों के पंचायत सचिव से मांगा स्पष्टीकरण

संसू, बहरागोड़ा : प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में मनरेगा व आवास योजना की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के क्रम में एसडीओ ने पाटपुर, कुमारडुबी, गमारिया, राजलाबांध व साकरा पंचायत के रोजगार सेवक और पंचायत सचिव को लेबर बजट कम होने पर अंतिम चेतावनी देते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही आम बागवानी में पाथरा, राजलाबांध, साकरा, चिगड़ा, भूतिया व केशरदा पंचायत में 0.5 एकड़ में कार्य होने पर योजना में तेजी लाने और गमारिया पंचायत में आम बागवानी का कार्य शुरू नहीं होने किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को दो दिनों के अंदर योजना चालू कर गड्ढा की खोदाई का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। आवास योजना की समीक्षा के दौरान 100 से अधिक आवासों के अधूरे निर्माण मामले में माटिहाना, कुमारडुबी, डोमजुड़ी, गोपालपुर, खंडमौदा व बहुलिया पंचायत के पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की गई। साथ ही जल्द से जल्द अधूरे आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे। समिति ने धालभूमगढ़ पुरानी हवाई पट्टी की साफ-सफाई की : स्वास्थ्य सुरक्षा संघर्ष समिति और वन कर्मियों द्वारा पुरानी हवाई पट्टी एवं उसके संलग्न वन क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान पुरानी हवाई पट्टी में शरारती तत्वों द्वारा तोड़े गए शराब की बोतलों को एकत्र कर दूर स्थान पर फेंका गया। इस अभियान में स्वास्थ्य सुरक्षा संघर्ष समिति के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों में पंचायत समिति सदस्य रत्ना मिश्रा, जिला परिषद सदस्य आरती सामद, समिति अध्यक्ष अंबिका दास, सचिव ओमप्रकाश सिंह, ललित दास, लालटू नमाता, सोमनाथ कर, मनोज विषय, विनय कुमार सिंह, राज गुप्ता, पिटू गुप्ता, जयदेव दास, विप्लव, चंदन सिंहदेव, वकील अहमद व वन रक्षी आकाश आचार्य षाड़ंगी एवं उनकी टीम शामिल हुई। अभियान द्वारा समिति ने हवाई पट्टी को साफ रखने एवं शराबियों पर अंकुश के लिए स्थानीय प्रशासन, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से भी सहयोग की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी