पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष ने बीडीओ से की शिकायत

जुगीशोल पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष सुकरा मुंडा द्वारा पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के कार्य में रूचि नहीं लेने मजदूरों को काम नहीं दिलाने तथा योजनाओं के संधारण में कई प्रकार की त्रुटियों को देखते हुए बीडीओ को पत्र लिखकर उसके स्थानांतरण की मांग की है..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:30 AM (IST)
पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष ने बीडीओ से की शिकायत
पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष ने बीडीओ से की शिकायत

संसू, धालभूमगढ़ : जुगीशोल पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष सुकरा मुंडा द्वारा पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के कार्य में रूचि नहीं लेने, मजदूरों को काम नहीं दिलाने तथा योजनाओं के संधारण में कई प्रकार की त्रुटियों को देखते हुए बीडीओ को पत्र लिखकर उसके स्थानांतरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के कार्यों में रुचि नहीं लेने के कारण कोरोना काल में सरकार द्वारा मजदूरों को रोजगार का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। रोजगार सेवक द्वारा रोकड़ बही का सही ढंग से संधारण नहीं करना, योजनाओं को सूचीबद्ध करने में रुचि नहीं लेना एवं पदाधिकारी के हस्ताक्षर के बिना ही भुगतान करने की त्रुटियां देखी जा रहे हैं। इससे प्रतीत होता है कि उनकी काम में रुचि नहीं है। उन्होंने बीडीओ से मांग की है कि अविलंब रोजगार सेवक असीम सीट का स्थानांतरण अन्यत्र किया जाए। पाथरडीह गांव के युवक ने की खुदकुशी : घाटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकटी पंचायत के पाथरडीह गांव निवासी 40 वर्षीय सोमाय सोरेन ने शनिवार की दोपहर पेड़ में गमछा के सहारे फांसी लगा खुदकुशी कर ली। जानकारी मिलते ही घाटशिला थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जानकारी के लिए मृतक के पत्नी से पूछताछ की। मृतक के पत्नी सुमित्रा सोरेन ने जानकारी दी कि करीब चार-पांच दिन से पति को बुखार था। कालाझोर गांव के ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करा रहा था पर कोई लाभ नही हुआ। पति की दिमागी स्थिति भी ठीक नही था। शनिवार की सुबह नाश्ता करके घर से निकला। दोपहर को गांव के लोग नदी स्नान करने जाने के दौरान देखा कि गमछा के सहारे लटक रहा है। सुमित्रा ने रोते-रोते बताई की शायद बीमारी के कारण ही पति परेशान रहता था घर मे मेरे अलावे दो छोटे-छोटे बच्चे है।

chat bot
आपका साथी