सुरदा पंचायत में 321 मामले का हुआ निष्पादन

मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत सुरदा पंचायत में शनिवार को आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर कार्यक्रम में लगभग 723 आवेदनों में लगभग 321 का समाधान शिविर में कर दिया गया। शिविर में नया किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) में 3 ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण में 22 स्वास्थ्य जांच में 232 कोरोना टीका में 222 लगान रसीद निर्गत में 11 मुख्यमंत्री पशुधन योजना में 27 नरेगा नया जॉब कार्ड में 25 नया राशन कार्ड में 14 नया ग्रीन कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन में 28 राशन कार्ड सुधार में 2 पुराना राशन कार्ड सरेंडर में 3 वृद्धा पेंशन में 19 कंबल वितरण में 44 आवेदन प्राप्त हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:30 AM (IST)
सुरदा पंचायत में 321 मामले का हुआ निष्पादन
सुरदा पंचायत में 321 मामले का हुआ निष्पादन

संसू, मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत सुरदा पंचायत में शनिवार को आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर कार्यक्रम में लगभग 723 आवेदनों में लगभग 321 का समाधान शिविर में कर दिया गया। शिविर में नया किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) में 3 ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण में 22, स्वास्थ्य जांच में 232 कोरोना टीका में 222 लगान रसीद निर्गत में 11 मुख्यमंत्री पशुधन योजना में 27 नरेगा नया जॉब कार्ड में 25, नया राशन कार्ड में 14, नया ग्रीन कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन में 28 राशन कार्ड सुधार में 2, पुराना राशन कार्ड सरेंडर में 3, वृद्धा पेंशन में 19 कंबल वितरण में 44 आवेदन प्राप्त हुआ था। इसके अरिक्ति अन्य में भी आवेदन आये हुए जिसे एक सप्ताह के अन्दर समाधान करने अवधी दी गई। कार्यक्रम में अंचल अधिकारी राम नरेश सोनी द्वारा शिविर में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आपकी समस्या को दुर करने के लिए आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन की है ।यहां सभी विभाग के पदाधिकारीयों व कर्मचारियों द्वारा आपकी समस्या को दूर किया जाएगा। मौके पंचायत की मुखिया शांति हांसदा सहित प्रखंड अंचल सहित सभी विभाग के पदाधिकारी समेत कर्मचारी उपस्थित थे। बागजाता माइंस क्षेत्र की समस्याओं का होगा समाधान : यूसिल जादूगोड़ा के खान सभा कक्ष में शनिवार को बागजाता माइंस समेत स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता के दौरान प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए सीएसआर फंड से दो सोलर आधारित डीप बोरिग, बागजाता जाहेरगढ़ की घेराबंदी, बागजाता माइंस के मुख्य गेट से फूलझरी होते हुए बागजाता गांव तक स्ट्रीट लाइट लगाने व पीसीसी सड़क का निर्माण, स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए मेट, ब्लास्टर का प्रशिक्षण देने पर विचार करने, स्थानीय शिक्षित युवक-युवती के लिए इंग्लिश कोचिग, कंप्यूटर ज्ञान, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए क्लास व स्वरोजगार के लिए स्थानीय महिला/पुरुषों को सहयोग करने पर सहमति बनी। यूसिल प्रबंधन ने बताया कि बागजाता जाने वाली सड़क का टेंडर हो चुका है संवेदक को कार्यादेश दे दिया गया है। संवेदक किस कारण से सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं किया, इस संबंध में संवेदक से जवाब मांगा गया है। सोमवार के संवेदक को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार तक सड़क निर्माण सं संबंधित कार्य शुरू हो जाएगा। जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू ने कहा कि क्षेत्र कि जन कल्याणकारी योजनाओं पर काम करने व डेथ केस के आश्रितों को जल्द से जल्द नौकरी देने पर सहमति बनी है। आठ दिसंबर तक सड़क का काम शुरू नहीं किया गया तो 10 दिसंबर को सड़क जाम किया जाएगा। वार्ता के दौरान उप महाप्रबंधक राकेश कुमार, प्रबंधक डी हांसदा, खान प्रबंधक कल्याण नाथ, मुसाबनी के जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू, छोटराय सोरेन, मंगल महाली, सरकार सोरेन, कन्हाई हेंब्रम, फागू सोरेन, निर्मल हेंब्रम आदि उपस्थित थे। े

chat bot
आपका साथी