सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 297 मामले का हुआ निष्पादन

मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाथरगोड़ा स्कूल में बुधवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 519 आन लाईन प्रविष्ट डाटा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:30 AM (IST)
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 297 मामले का हुआ निष्पादन
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 297 मामले का हुआ निष्पादन

संसू, मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाथरगोड़ा स्कूल में बुधवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 519 आन लाईन प्रविष्ट डाटा किया गया। जिसमें 297 का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, प्रखड प्रमुख पानमुनी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य महेश्वर हांसदा आदि उपस्थित थे । इस मौके पर बीडीओ द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी विभाग के पदाधिकारी द्वारा आपके द्वार मे आकर स्टॉल लगाकर आपकी समस्या को दुर करने का काम करेगे, इसमें आप अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा चालाई जा रही सरकार आपके द्वार आप लोगों के लिए है आपकी जो भी समस्या है उसका समाधान करने हेतु ही सरकार आप के द्वार पहुंची है। शिविर में नया किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) में 7, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण में 6, स्वास्थ्य जांच में 184, कोरोना टीका में 113, लगान रसीद निर्गत में 12, नरेगा नया जॉब कार्ड में 16, फूलो झानो आशीर्वाद योजना में 5, मुख्यमंत्री पशुधन योजना में 17,नई ग्रीन कार्ड रजिस्ट्रेशन में 15, पेंशन शिकायतें में 1, कंबंल वितरण में 35 एवं अन्य में लगभग 100 आवेदन आया था। शिविर को सफल बनाने में मुखिया सुनीता बानरा , पंचायत सचिव एवं प्रखंड एवं अचंल के अलावे सभी विभाग के पदाधिकारी का भरपूर योगदान रहा। 96 बूथों पर बीएलओ ने लगाया मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शिविर : फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 को लेकर पूरे मुसाबनी प्रखंड के 96 बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर(बीएलओ) की उपस्थिति में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। नए मतदाताओं ने विशेष कैंप में प्रपत्र भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन पत्र कागजात के साथ जमा किया। कैम्प के दौरान प्रपत्र 6,7,8 एवं 8(क) के लिए अभियान चलाया गया। बुधवार को मुसाबनी प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष कैंप का आयोजन सभी 96 मतदान केंद्रों में किया गया। जिसमें अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले योग्य नागरिकों का नया फॉर्म 6 प्राप्त किया गया, सुधार हेतु फॉर्म 8 प्राप्त किया गया। विशेष कैंप ,27 और 28 नवंबर को भी मतदान केंद्रों में लगाया जाएगा।, बुधवार को दिव्यांग वोटर का कैम्प लगाकर नया नाम जोड़ा गया। मुसाबनी प्रखंड में इस कार्य में 96 बूथों पर 96 बूथ लेबल ऑफिसर एवं 10 सुपरवाइजर को लगाया गया था।

chat bot
आपका साथी