JamshedpurCovid Vaccination Centers @ 10 May: आज भी नहीं लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन, सिर्फ सात केंद्रों पर मिलेगी कोवैक्सीन

Jamshedpur Covid Vaccination Today पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को भी कोविशील्ड वैक्सीन नहीं पहुंची। यानी सोमवार को भी दूसरी डोज नहीं मिल पाएगी। वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए हजारों लोग इंतजार कर रहे हैं। जानिए आज कहां-कहां होगा वैसीनेशन।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:58 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:58 AM (IST)
JamshedpurCovid Vaccination Centers @ 10 May: आज भी नहीं लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन, सिर्फ सात केंद्रों पर मिलेगी कोवैक्सीन
पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को भी कोविशील्ड वैक्सीन नहीं पहुंची।

जमशेदपुर, जासं। पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को भी कोविशील्ड वैक्सीन नहीं पहुंची। यानी सोमवार को भी दूसरी डोज नहीं मिल पाएगी। वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए हजारों लोग इंतजार कर रहे हैं। रविवार को सिमडेगा से कोविशील्ड वैक्सीन की चार हजार डोज मंगाई गई है। उसे लाने के लिए गाड़ी गई है। उसके बाद मंगलवार से वैक्सीन दी जाएगी।

इधर, जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को सिर्फ चार केंद्रों पर ही वैक्सीन दी गई। इसमें साकची स्थित रवींद्र भवन, बिष्टुपुर स्थित एलआइसी भवन, बिष्टुपुर स्थित राजेंद्र विद्यालय व बिष्टुपुर स्थित संत मेरिज स्कूल शामिल है। यहां पहला और दूसरा डोज दोनों दिया गया। वहीं, सोमवार को शहर के सात केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। सभी केंद्रों पर को-वैक्सीन की डोज दी जाएगी।

डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को कुल एक हजार 514 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, 397 लोगों ने दूसरी डोज ली। जिले में अभी तक कुल दो लाख 25 हजार 960 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है। वहीं, 48 हजार 952 लोगों ने दूसरी डोज ली है।

सोमवार को इन केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन  कदमा न्यू फॉर्म एरिया स्थित सामुदायिक भवन सोनारी नर्स क्वार्टर स्थित नागरिक संघ साकची रवींद्र भवन बिष्टुपुर स्थित एलआइसी भवन साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय बिष्टुपुर स्थित संत मेरिज स्कूल साकची स्थित रेड क्रास भवन

chat bot
आपका साथी