Covid Vaccination 18+ : वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह, जानिए जमशेदपुर में कहां-कहां लग रहा कोरोना से बचाव का टीका

वैक्सीन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। इधर जिला प्रशासन भी तैयारी पूरी कर ली है। शुक्रवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गय है। बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल व कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय टीका लगेगा।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:17 AM (IST)
Covid Vaccination 18+ : वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह, जानिए जमशेदपुर में कहां-कहां लग रहा कोरोना से बचाव का टीका
वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह, जानिए कहां-कहां लग रहा कोरोना से बचाव का टीका

जमशेदपुर : वैक्सीन के तीसरे चरण की हो रही शुरुआत से युवाओं में भारी उत्साह है। इधर, जिला प्रशासन भी तैयारी पूरी कर ली है। शुक्रवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। इसे लेकर शहरी क्षेत्र में दो सेशन साइट चिन्हित किया गया है। इसमें बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल व कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय शामिल है।

लोयोला स्कूल में युवाओं को वैक्सीन दिया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। 

पूर्वी सिंहभूम में 13 केंद्रों पर लगेगा युवाओं को टीका

इन केंद्रों का निरीक्षण उपायुक्त सूरज कुमार, एसएसपी डॉ. एम तमिल वणन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह ने दोनों सेशन साइट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त व एसएसपी ने टीका केंद्रों पर क्यू मैनेजमेंट, ऑब्जर्वेशन रूम, वैक्सीनेशन टीम आदि की जानकारी लेते हुए ससमय टीकाकरण शुरू कराने के निर्देश दिए।

जिले में कुल 13 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। इसमें शहरी क्षेत्र में दो तथा सभी प्रखंडो में एक-एक शामिल है। निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों ने दोनों सेशन साइट पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया ताकि वैक्सीनेशन कराने आए लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। वैक्सीनेशन सेंटर पर किसी तरह की ऊहापोह की स्थिति नहीं हो इस दिशा में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को माईकिंग के माध्यम से लगातार लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहने तथा सख्ती से शारीरिक दूरी के अनुपालन कराने को लेकर निर्देश दिए। 18 से 44 साल वालों के लिए शहर दस हजार वैक्सीन पहुंच चुका है। इसका लाभ उठाने के लिए cowin.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

दस लाख 94 हजार 150 लोगों को लगेगा टीका

जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उम्र 18 से 44 साल के बीच कुल दस लाख 94 हजार 150 लोग शामिल है। इन सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगेगा। विभाग को इसकी सूची भेजी गई है। पहले चरण के लिए दस हजार वैक्सीन आई है। इसमें पांच हजार कोविशील्ड व पांच हजार को-वैक्सीन शामिल है।

14 व 15 मई को इन केंद्रों पर मुफ्त में मिलेगी को-वैक्सीन बहरागोड़ा हिंदी मिडिल स्कूल : रोजाना 200 डोज जादुगोड़ा सामुदायिक भवन : रोजाना 200 डोज घाटशिला के काशीदा स्थित जेसी स्कूल परिसर : रोजाना 300 डोज पटमदा के बांगुड़दा स्थित आदर्श मिडिल स्कूल : रोजाना 100 डोज पोटका स्थित गर्ल्स स्कूल : रोजाना 200 डोज चाकुलिया स्थित मनोहरलाल स्कूल : रोजाना 200 डोज बोड़ाम आदिवासी हाई स्कूल : रोजाना 100 डोज गुड़ाबांधा के मिलन भिट्टी स्कूल : रोजाना 100 डोज परसुडीह स्थित हलुदबनी संत रॉबर्ट स्कूल परिसर : रोजाना 500 डोज धालभूमगढ़ कोकपाड़ा हाई स्कूल परिसर : रोजाना 100 डोज डुमरिया मिडिल स्कूल : रोजाना 100 डोज  जमशेदपुर के कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल : रोजाना 500 डोज

यहां मिलेगी कोविशील्ड जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल : रोजाना 1000 डोज।

chat bot
आपका साथी