Jharkhand Naxali-Police Encounter : गुदड़ी के टेमना जंगल में पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार व कई सामान बरामद

Jharkhand Naxali-Police Encounter झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी के टेमना जंगल में पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुयी। इस दौरान हथियार व कई सामान बरामद किए गए। जंगल-पहाड़ी का फायदा उठाकरपीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप फिर बच निकला।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:29 PM (IST)
Jharkhand Naxali-Police Encounter : गुदड़ी के टेमना जंगल में पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार व कई सामान बरामद
पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल-पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

 चक्रधरपुर, जागरण संवाददाता। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थानाक्षेत्र के टेमना जंगल में सोमवार को पुलिस और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है। पीएलएफआई नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर झारखंड जगुआर के साथ चाईबासा और खूंटी जिला पुलिस इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान सोमवार की सुबह टेमना के पास स्थित जंगल में पुलिस के साथ पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गयी।

मौके पर दोनों ओर से आधे घंटे तक फायरिंग हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल-पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।  मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से नक्सलियों के हथियार और कई सामान बरामद हुए हैं। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। जिले के एसपी अजय लिंडा एवं एसपी नाथू सिंह मीणा ने मुठभेड़ की पुष्टि की  है।

chat bot
आपका साथी