बिजली विभाग कर रहा विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण

स्थानीय केएनजे उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कालिदास मुर्मू ने विद्युत विभाग पर विद्यालय परिसर के भीतर अतिक्रमण कर खंभा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने चाकुलिया की अंचलाधिकारी को आवेदन भी सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:30 AM (IST)
बिजली विभाग कर रहा विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण
बिजली विभाग कर रहा विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण

संवाद सूत्र, चाकुलिया : स्थानीय केएनजे उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कालिदास मुर्मू ने विद्युत विभाग पर विद्यालय परिसर के भीतर अतिक्रमण कर खंभा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने चाकुलिया की अंचलाधिकारी को आवेदन भी सौंपा है। इसमें कहा गया है कि बिजली विभाग द्वारा बिना आदेश एवं सूचना के विद्यालय परिसर के भीतर जमीन का अतिक्रमण कर खंभा गाड़ा जा रहा है। जिस जगह पर खंभा गाड़ा जा रहा है वह विद्यालय परिसर में चल रहे मॉडल स्कूल से बिल्कुल सटा हुआ है। इससे कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। उन्होंने बिजली के खंभों को विद्यालय परिसर के बाहर गड़वाने की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी जमशेदपुर एवं अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला को भी प्रेषित की गई है। इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक को सूचना देकर ही खंभा गाड़ने का काम किया जा रहा है। जहां तक मॉडल स्कूल से सटकर खंभा गाड़ने की बात है तो विभाग सुरक्षित दूरी बनाकर ही खंभा गाड़ेगा ताकि कोई दुर्घटना भविष्य में न हो। अंडरब्रिज निर्माण को ले हटाया जा रहा खंभा : रेलवे द्वारा कराए जा रहे अंडरब्रिज निर्माण के कारण बिजली के खंभों व ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने महीना भर पहले ही बिजली विभाग को शुल्क की राशि करीब 17 लाख रुपए जमा कर दी है। ट्रांसफार्मर एवं खंभा का स्थानांतरण नहीं होने के कारण अंडरब्रिज का काम बाधित हो रहा है। चेन्नई काम करने गया डुमरिया का बुढ़ा सरदार लापता : जामबनी गांव के 40 वर्षीय बुढ़ा सरदार15 सितंबर को चेन्नई से लापता हो गया है। उसके परिजन रविवार को ग्राम प्रधान बर्दीनाथ महाकुड़ व वार्ड सदस्य को लेकर डुमरिया थाना पहुंचकर जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों को चेन्नई के निकटस्थ थाने मे गुमशुदगी का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि बुढ़ा सरदार गांव के ही धर्मेंद्र सरदार के साथ 12 सितंबर को काम करने चेन्नई गया था। 15 तारीख से काम शुरू किया और उसी रात साढ़े आठ बजे डेरा से टहलने बाहर निकला और लौट कर वापस नहीं आया। काम करने गए युवकों ने 16 तारीख को फोन से उसके घर मे जानकारी दी। बताया जा रहा है कि ठेकेदार सुभनाथ दास के द्वारा ही उसे काम पर लगाया गया था। डुमरिया पुलिस ने उस ठेकेदार से फोन पर संपर्क कर उसे फटकार लगाया। उसके बाद ठेकेदार वहां के थाने मे गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने के लिए राजी हुआ।

chat bot
आपका साथी