Electricty Bill: बिजली उपभोक्ता अब नए एप के माध्यम से घर बैठे बिजली बिल कर सकते हैं जमा, ये रही पूरी जानकारी

झारखंड बिजली वितरण निगम ने बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण राजस्व में बेहद कमी होने को गंभीरता से लिया। इसके लिए बिजली विभाग ने कोरोना के मद्देनजर घर से कार्यालय तक नहीं आने वाले उपभोक्ताओं के लिए JBVNLeZy-Bill नामक मोबाइल एप जारी किया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:54 PM (IST)
Electricty Bill: बिजली उपभोक्ता अब नए एप के माध्यम से घर बैठे बिजली बिल कर सकते हैं जमा, ये रही पूरी जानकारी
कोरोना काल में बिजली विभाग ने उपभोक्ताआें को बडी राहत दी है।

जमशेदपुर, जासं। झारखंड बिजली वितरण निगम ने बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण राजस्व में बेहद कमी होने को गंभीरता से लिया। इसके लिए बिजली विभाग ने कोरोना के मद्देनजर घर से कार्यालय तक नहीं आने वाले उपभोक्ताओं के लिए JBVNLeZy-Bill नामक मोबाइल एप जारी किया है। उपभोक्ता अपने मोबाइल एप के माध्यम से बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

जमशेदपुर विद्युत महाप्रबंधक प्रतोष कुमार कहते हैं कि लॉकडाउन होने के कारण उपभोक्ता मई माह में बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। इसके कारण प्रत्येक माह जमा होने वाले राजस्व में कमी देखी जा रही है। जीएम ने बताया कि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसके लिए उन्हें घर बैठे मोबाइल एप के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उपभोक्ता अपने मोबाइल के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर दें। उन्होंने बताया कि 13 मई तक आधा से अधिक राजस्व प्राप्त हो जाता था, लेकिन जमशेदपुर व मानगो डिवीजन में कुल जमा होने वाले राशि लगभग 19 करोड़ रुपये में से अब तक मात्र 2.5 करोड़ रुपये बिजली बिल उपभोक्ताओं ने जमा किया है।

जमशेदपुर विद्युत महाप्रबंधक प्रतोष कुमार।

फैक्ट फाइल जमशेदपुर शहर को बांटा गया है दो डिवीजन में जमशेदपुर व मानगो डिवीजन - कुल 175000 उपभोक्ता हर माह बिल जमा करने वाले उपभोक्ता - 115000 उपभोक्ता अप्रैल माह तक सामान्य - 19 करोड़ बिजली बिल हुआ जमा मई में अब तक - मात्र 2,5000000 रुपये हुए जमा

जमशेदपुर विद्युत डिवीजन की स्थिति

जमशेदपुर डिवीजन में कुल  - 90000 उपभोक्ता हर माह जमा करने वाले  - 60000 उपभोक्ता हर माह जमा होने वाला राशि - लगभग 11,0000000 करोड़ मई माह में जमा होने वाले राशि - 1,3000000 रुपये

मानगो विद्युत डिवीजन की स्थिति मानगो डिवीजन में कुल  - 85000 उपभोक्ता हर माह जमा करने वाले  - 55000 उपभोक्ता हर माह जमा होने वाला राशि - लगभग 8,0000000 करोड़ मई माह में जमा होने वाली राशि - 1,2000000 रुपये

chat bot
आपका साथी