Electric Vehicle Sale : इलेक्ट्रिक कार की हो रही रिकार्डतोड़ बिक्री, पहली छमाही में 234 प्रतिशत की उछाल

Electric Vehicle Sale देर से ही सही भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की क्रांति आ गई है। यह हम नहीं आंकड़े कह रहे हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में 234 प्रतिशत का उछाल आया है जो एक रिकॉर्ड है...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 10:15 AM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 10:15 AM (IST)
Electric Vehicle Sale : इलेक्ट्रिक कार की हो रही रिकार्डतोड़ बिक्री, पहली छमाही में 234 प्रतिशत की उछाल
Electric Vehicle Sale : इलेक्ट्रिक कार की हो रही रिकार्डतोड़ बिक्री, पहली छमाही में 234 प्रतिशत की उछाल

जमशेदपुर, जासं। टाटा मोटर्स की नेक्सन ने बाजार में धमाल मचाया तो अप्रैल 2021 से सितंबर 2021 तक भारत में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में सालाना आधार पर 234 प्रतिशत की वृद्धि हो गई, जिसने एक नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग विद्युतीकरण को अपनाने में धीमा रहा है। इलेक्ट्रिक कार (ईवीएस) यहां खरीदारों के बीच लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (2021-2022, या अप्रैल 2021 और सितंबर 2021 के बीच) में बाजार में कुल 6,261 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई, जिसने एक नया रिकॉर्ड बनाया। पिछले साल की इसी अवधि के दौरान यानि अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक भारतीय बाजार के लिए इलेक्ट्रिक कार की बिक्री का आंकड़ा 1,872 यूनिट था, जो कि साल-दर-साल (YoY) के आधार पर 234 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बिक्री में पहले स्थान पर रही Tata Nexon EV

इस साल Tata Nexon EV ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान 3,618 इकाइयों की बिक्री के साथ बिक्री चार्ट पर अग्रणी स्थान हासिल किया, जिसमें 214 प्रतिशत की सालाना बिक्री वृद्धि दर्ज की गई।

एमजी जेडएस ईवी ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में 1,789 इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की, जिसमें साल-दर-साल आधार पर 250 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि हुई।

तीसरे स्थान पर टाटा टिगोर ईवी है, जो उपरोक्त अवधि के दौरान 801 इकाइयों की बिक्री के आंकड़े के साथ 701 प्रतिशत की सालाना बिक्री वृद्धि दर्ज कर रही है। वित्त वर्ष 2011-22 की पहली छमाही में 51 इकाइयों की बिक्री के साथ हुंडई कोना चौथे स्थान पर है।

हालांकि, उस अवधि के दौरान सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 50 फीसदी की गिरावट आई है। चार्ट पर अगला है महिंद्रा वेरिटो, जो उस अवधि के दौरान केवल 2 इकाइयों की बिक्री करने में सफल रही, जिसमें बिक्री में 75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

2022 में टाटा मोटर्स और महिंद्रा समेत कई कंपनियां EVs को करेगी लांच

निकट भविष्य में भारतीय बाजार में कई और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs ) लांच करने की योजना पर काम कर रही है। Mahindra & Mahindra जल्द ही eKUV100 को पेश करेगी। इसके अलावा कथित तौर पर निर्माता द्वारा XUV700 का एक प्रोटोटाइप भी बनाया गया है।

अल्ट्रोज व पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी

टाटा मोटर्स के पास पाइपलाइन में कई नए ईवी भी हैं, जिनमें अल्ट्रोज़ ईवी और पंच ईवी शामिल हैं। एमजी मोटर इंडिया ने पहले भी घोषणा की थी कि वह एक नया इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना बना रही है, जिसे जेडएस ईवी के तहत रखा जाएगा। Hyundai और Kia भी कुछ EVs लांच करने की योजना बना रही हैं, जिसमें एक कम लागत वाली इलेक्ट्रिक कार शामिल होगी जो वर्तमान में विकास के अधीन है।

chat bot
आपका साथी