Cheapest Car In India : धमाल मचाने आ गया दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक नैनो, 305 किमी. माइलेज

Cheapest Electric Car in India जब रतन टाटा ने आम लोगों की सवारी नैनो कार की लांचिंग की थी तो इसे अच्छा रेस्पांस नहीं मिला था। लेकिन वह हिम्मत नहीं हारे। चीनी कंपनी के साथ मिलकर एक बार फिर नैनो इवी लेकर आ रहे हैं। जानिए इसकी खासियत...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:15 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:05 PM (IST)
Cheapest Car In India : धमाल मचाने आ गया दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक नैनो, 305 किमी. माइलेज
Nano Electric Car : धमाल मचाने आ गया दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक नैनो

जमशेदपुर : दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार नैनो ईवी बाजार में छा गई है। यह कार मारुति की आल्टो कार से भी कम कीमत है। जिस प्रकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर हो रहा है। ऐसे में चीनी कार निर्माता कंपनी वूलिंग होंगगुआंग एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। यह कार आपको अल्टो से भी सस्ते दाम में लेटेस्ट फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार मिलेगी।

इलेक्ट्रिक कार नैनो ईवी ने बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया

एक साल में बिक्री का रिकॉर्ड टूट गया है। दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है नैनो ईवी। जिसकी कीमत 2.30 लाख रुपये हो सकती है। इसे कहीं भी पार्क करें। एक बार फुल चार्ज होने पर 305 किमी चलेगी। होंगगुआंग की मिनी इलेक्ट्रिक कार बेहद सफल कार मानी जाती है। पिछले साल 2020 में होंगगुआंग ने मिनी इलेक्ट्रिक कार की 119255 यूनिट बेचीं। पिछले साल यह दूसरा सबसे ज्यादा बिकने इलेक्ट्रिक वाहन था।

दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार नैनो ईवी को चीनी कार निर्माता कंपनी वूलिंग होंगगुआंग एक नई इलेक्ट्रिक कार बाजार में ला रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह छोटी इलेक्ट्रिक कार होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी हो हो सकती है। इसकी कीमत 2.30 लाख रुपये हो सकती है। नैनो ईवी की यह कीमत भारत की सबसे सस्ती कार के आसपास है। वहीं मारूति सुजुकी, ऑल्टो कार की कीमत इससे कहीं ज्यादा है।

कहीं भी पार्क करने की सुविधा

चीनी कार निर्माता कंपनी वूलिंग होंगगुआंग ने इस कार को 2021 टेनजीन इंटरनेशनल ऑटो शो में लांच किया था। यह कार टू सीटर है।

कार का टर्निंग रेडियस लगभग चार मीटर है। कार की लंबाई 2497 मिमी, चौड़ाई 1526 मिमी और ऊंचाई 1616 मिमी है। यानि यह आकार में टाटा नैनो से भी छोटी होगी। इसमें 1600 का व्हीलबेस मिलेगा। एक बार फुल चार्ज होने पर 305 किमी चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे होगी। यह आईपी 67-प्रमाणित 28 kWh लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित है।

कंपनी के मुताबिक इसे रेगुलर 220 वोल्ट सॉकेट से फुल चार्ज होने में 13.5 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा 6.6 केवी एसी चार्जर के जरिए इसे महज 4.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। नैनो ईवी में रिवर्सिंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एसी, कीलेस एंट्री सिस्टम, एलईडी हेडलाइट्स और 7 इंच की डिजिटल स्क्रीन भी मिलती है।

chat bot
आपका साथी