रेल कर्मचारी संगठनों का चुनाव चार व पांच दिसंबर को

वोटर लिस्ट में संशोधन के बाद पांच नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी करने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:14 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:30 AM (IST)
रेल कर्मचारी संगठनों का चुनाव चार व पांच दिसंबर को
रेल कर्मचारी संगठनों का चुनाव चार व पांच दिसंबर को

जासं,जमशेदपुर : रेलकर्मचारी संगठनों का चुनाव चार व पांच दिसंबर को घोषित किया गया है। रेलवे बोर्ड ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव के लिए बोर्ड ने सभी जोनों को 27अक्टूबर तक वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। तीन नवंबर तक वोटर लिस्ट में संशोधन के बाद पांच नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी करने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

दक्षिण पूर्व रेलवे में मेंस कांग्रेस, मेंस यूनियन तृणमूल व मजदूर संघ इस चुनाव में शामिल होते है। रेलवे मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर मंडल के मंडल संयोजक शशि मिश्रा व मेंस यूनियन के मंडल संयोजक जवाहरलाल ने बताया कि रेलवे बोर्ड गुप्त मतदान द्वारा रेलवे संगठनों की मान्यता के लिए होने वाला चुनाव को पिछले दो वर्षों से किसी न किसी कारणों से टालता रहा है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश था। मंडल में नौकरी में योगदान देने वाले नए कर्मचारियों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए मांग की गई है, जिससे नए कर्मचारी चुनाव में अपना मतदान कर सके।

chat bot
आपका साथी