Indian Railways, IRCTC: आठ जोड़ी ट्रेन हावड़ा के बजाए शालीमार से खुलेगी, देखें list

Indian Railways IRCTC दक्षिण पूर्व रेलवे ने आठ जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव किया है। अब ये ट्रेन हावड़ा या संतरागाछी के बजाए शालीमार से चलेंगी और डाउन ट्रेन भी शालीमार में आकर समाप्त होगी। बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने निर्णय लिया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:03 PM (IST)
Indian Railways, IRCTC: आठ जोड़ी ट्रेन हावड़ा के बजाए शालीमार से खुलेगी, देखें list
आठ जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव किया गय है।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे ने आठ जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव किया है। अब ये ट्रेन हावड़ा या संतरागाछी के बजाए शालीमार से चलेंगी और डाउन ट्रेन भी शालीमार में आकर समाप्त होगी। बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में निर्णय लेते हुए शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है।

ट्रेन संख्या : नाम : प्रभावी

02101 : हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल : 2 नवंबर

202102102 : लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हावड़ा : 4 नवंबर

2021-09205 : पोरबंदर-हावड़ा स्पेशल : 13 जनवरी

202209206 : हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल : 15 जनवरी

202202905 : ओखा-हावड़ा स्पेशल : 16 जनवरी

202102906 : हावडा-ओखा स्पेशल : 18 जनवरी

202108047 : हावडा-वास्को डी गामा : 01 जनवरी

202208048 : वास्को डी गामा-हावड़ा : 04 जनवरी

202208645 : हावडा-हैदराबाद स्पेशल : 02 जनवरी

202208646 : हैदराबाद-हावड़ा स्पेशल : 04 जनवरी

2022-02543 : हावडा-चेन्नई स्पेशल : 14 जनवरी

202202544 : चेन्नई-हावड़ा स्पेशल : 15 जनवरी

2022-02087 : हावडा-पुरी स्पेशल : 14 जनवरी

202202088 : पुरी-हावड़ा स्पेशल : 15 जनवरी

202208409 : हावड़ा-पुरी स्पेशल : 15 जनवरी

202208410 : पुरी-हावड़ा स्पेशल : 14 जनवरी 2022

chat bot
आपका साथी