पूर्वी सिंहभूमि जिले का एक भी गांव बिना बिजली का नहीं रहेगा

ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे गांव टोला या कस्बों का सर्वे किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:33 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:33 AM (IST)
पूर्वी सिंहभूमि जिले का एक भी गांव बिना बिजली का नहीं रहेगा
पूर्वी सिंहभूमि जिले का एक भी गांव बिना बिजली का नहीं रहेगा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : राज्य सरकार ने झारखंड सम्पूर्ण बिजली आच्छादन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में सर्वे का काम करने के लिए यूबी टेक नामक कंपनी को काम दिया है। कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी जमशेदपुर विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा से मुलाकात कर काम के संबंध में जानकारी दिया। इस संबंध में जमशेदपुर के कार्यपालक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि (जसबे) झारखंड संपूर्ण बिजली अच्छादन योजना के तहत काम होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे गांव, टोला या कस्बों का सर्वे किया जाएगा। जहां मात्र एक ट्रांसफार्मर है, या एलटी बेयर कंडक्टर लगा है, 11000 का पुरानी तार जर्जर अवस्था में है। कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि सर्वे के बाद यह कंपनी अपना रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट मिलने के बाद इस कंपनी को चयनित गांव में ट्रांसफार्मर लगाने, एलटी वेयर कंडक्टर को एलटी एबी में बदलने तथा 11000 वोल्ट का पुरानी तार को बदल कर उसके स्थान पर रैबिट कंडक्टर लगाए जाएंगे। कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पहले से ही अंडर ग्राउंड केबल, नए ट्रांसफार्मर, नए सब स्टेशन का निर्माण का कार्य काफी तेज गति से चल रही है।

जानकारी हो कि यदि झारखंड सम्पूर्ण बिजली आच्छादन योजना का कार्य पूरा हो गया तो पूरे सूबे में आंधी-पानी या तूफान आने पर भी लाइन नहीं कटेगा। इसके साथ ही निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी