दस रुपए खर्च कर कमाएं 25 हजार रुपए, जानिए नाव वाले नोट की खासियत

अगर आपके पास और भी कोई पुराना नोट है तो उसे बेचकर भी आप भारी राशि कमा सकते हैं। इसके लिए आपको coinbazzar.com का भ्रमण करते रहना पड़ेगा। वहां पर कई तरह की पुरानी नोट की कीमत दोगुना से तीन गुना राशि में बेची जा रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 09:32 AM (IST)
दस रुपए खर्च कर कमाएं 25 हजार रुपए, जानिए नाव वाले नोट की खासियत
कोरोना काल में अगर आपकी नौकरी चली गई है तो परेशान नहीं हो।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना काल में अगर आपकी नौकरी चली गई है तो परेशान नहीं हो। थोड़ा दिमाग लगाएं। घरों में रखे हुए पुराने नोटों को ढूंढे। अगर दस रुपए का नाव वाला नोट मिल गया तो आपकी किस्मत रातों रात बदल सकती है और आप 10 रुपये से सीधे 25 हजार रुपए कमा सकते हैं।

आपको सुनकर भरोसा नहीं होता होगा लेकिन यह सोलह आने सच है। इसके लिए आपको सिर्फ पुराने नोट ढूंढने होंगे। इतना ही नहीं, अगर आपके पास और भी कोई पुराना नोट है तो उसे बेचकर भी आप भारी राशि कमा सकते हैं। इसके लिए आपको coinbazzar.com का भ्रमण करते रहना पड़ेगा। वहां पर कई तरह की पुरानी नोट की कीमत दोगुना से तीन गुना

राशि में बेची जा रही है।

नाव के साथ यह भी होनी चाहिए खासियत

विशेषज्ञों के अनुसार, 25 हजार में बिकने वाले दस रुपए के नोट में नाव के साथ और भी कई चीज होनी चाहिए। उसमें अशोक स्तंभ भी जरूरी है। दरअसल, यह नोट 1943 में जारी किया गया था तब हमारा देश आजाद भी नहीं हुआ था। ब्रिटिश राज के समय यह दस रुपए का नोट जारी हुआ था। इस नोट की कीमत फिलहाल 25 हजार रुपए रखी गई है।

देश में सिक्का से लेकर रुपए जमा करने वाले शौकीनों की बढ़ रही संख्या

भारत देश में सिक्का से लेकर रुपए जमा करने वाले शौकीनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन शौकीनों के पास पुराने जमानों के एक से बढ़कर एक सिक्का व नोट देखने को आपको मिलेगी, जो आपने कभी देखा नहीं होगा। इसमें से कई सिक्का व पुरानी नोटों की कीमत करोड़ों व अरबों रुपए में है।

सिक्का व रुपए बता रहे इतिहास

पुराने सिक्का व रुपए बेचकर आप न सिर्फ पैसा कमा सकते हैं बल्कि इससे इतिहास भी आसानी से समझ करते हैं। किस काल में कौन का सिक्का व रुपए चल रहा था वह सब आसानी से समझ सकते हैं। किस साल में कौन सा सिक्का व रुपए जारी हुआ था यह सब आप आसानी से समझ सकते हैं। इसलिए इन सिक्कों व रुपयों की कीमत करोड़ों रुपए में रखी जाती है।

chat bot
आपका साथी