E-EPIC डाउनलोड सेंटर खुला, ये रही पूरी जानकारी

E EPIC download center.बुधवार को सरायकेला समाहरणालय स्थित निर्वाचन कार्यालय भवन अंतर्गत निर्मित E-EPIC डाउनलोड सेंटर का उपायुक्त अरवा राजकमल ने फीता काट कर उद्घाटन किया I इस दौरान उपायुक्त ने सेंटर पर E-EPIC कार्ड डाउनलोड किए जाने संबंधी सभी जानकारी प्राप्त की I

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 05:46 PM (IST)
E-EPIC डाउनलोड सेंटर खुला, ये रही पूरी जानकारी
फॉर्म नंबर डालकर E-EPIC कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं I

जमशेदपुर, जासं। बुधवार को सरायकेला समाहरणालय स्थित निर्वाचन कार्यालय भवन अंतर्गत निर्मित E-EPIC डाउनलोड सेंटर का उपायुक्त अरवा राजकमल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उपायुक्त ने सेंटर पर E-EPIC कार्ड डाउनलोड किए जाने संबंधी सभी जानकारी प्राप्त की I

मौके पर उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह समेत कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे I कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से जितने भी वोटर हैं वह अपना E-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं I उन्होंने बताया कि यह सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ की गइ है। इसी के तहत आज सरायकेला खरसावां जिले में भी E-EPIC डाउनलोड सेंटर का उद्घाटन किया गया है I उन्होंने बताया कि इसके तहत जितने भी वोटर कार्ड धारी हैं यदि उनके पास कोई जेरॉक्स कॉपी या अपना EPIC नंबर जानते हो तो कहीं से भी (जैसे- अपने लैपटॉप, ऑफिस, प्रज्ञा केंद्र, सीएससी या ग्राहक सेवा केंद्र) से अपना E-EPIC कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं I उसी कार्ड /ज़ेरॉक्स से आने वाले चुनाव में वोट भी कर सकते हैं I उन्होंने बताया कि इसी तरह वैसे सभी व्यक्ति जो नए मतदाता सूची में नाम दर्ज करने या सिफ्टिंग करने हेतु आवेदन किए हैं वैसे सभी व्यक्ति फॉर्म नंबर डालकर E-EPIC कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं I इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि वोटर लिस्ट में सुधार हेतु एक अच्छा कदम है I

chat bot
आपका साथी