महाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने मां को अर्पित की पुष्पांजलि

मुसाबनी में महाष्टमी पूजा के अवसर पर मां दुर्गा के दर्शन को भक्तों की भीड़ सभी पूजा पंडालों में सुबह से देखने को मिली। सुबह में पूजा अर्चना एवं पुष्पांजलि देने के लिए पंडाल पहुंच रहे भक्तों की चहलकदमी से रौनक दुगनी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:10 PM (IST)
महाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने मां को अर्पित की पुष्पांजलि
महाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने मां को अर्पित की पुष्पांजलि

संसू, मुसाबनी : मुसाबनी में महाष्टमी पूजा के अवसर पर मां दुर्गा के दर्शन को भक्तों की भीड़ सभी पूजा पंडालों में सुबह से देखने को मिली। सुबह में पूजा अर्चना एवं पुष्पांजलि देने के लिए पंडाल पहुंच रहे भक्तों की चहलकदमी से रौनक दुगनी हो गई है। शनिवार को विशेष महाष्टमी पूजा की गई। महिलाएं, युवक-युवतियां मां की आराधना में लीन दिखे। संघर्ष यूथ क्लब पूजा पंडाल सुभाष कालोनी में सबसे ज्यादा लोग पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। कमेटी सदस्यों के अलावा किसी को भी पंडाल में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। गिरिषडांगा पूजा पंडाल, मुसाबनी न.एक बाबू लाइन, गोरखा एसोसिएशन, एटीएफ कालोनी, नेपाली लाइन, हरिजन बस्ती, रबिन्द्र संघ, न्यू कालोनी, सुन्दर नगर, ब्लाक कालनी, बादिया,फुलझड़ी, और लाटिया के तमाम दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए दूरदराज से भक्त पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी