धालभूमगढ़ व नरसिंहगढ़ के पंप हाउस की मोटर जलने से पानी के लिए मचा हहाकार

पेयजल एवं स्वच्छता समिति की उदासीनता व लापरवाही के कारण धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ के दो पंप हाउस का मोटर जल गया। इस धालभूमगढ़ व नरसिंहगढ़ में पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:00 AM (IST)
धालभूमगढ़ व नरसिंहगढ़ के पंप हाउस की मोटर जलने से पानी के लिए मचा हहाकार
धालभूमगढ़ व नरसिंहगढ़ के पंप हाउस की मोटर जलने से पानी के लिए मचा हहाकार

संसू, धालभूमगढ़ : पेयजल एवं स्वच्छता समिति की उदासीनता व लापरवाही के कारण धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ के दो पंप हाउस का मोटर जल गया। इस धालभूमगढ़ व नरसिंहगढ़ में पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रविवार को धालभूमगढ़ प्रखंड परिसर स्थित पंप हाउस का मोटर जल गया था। इसके बाद बुधवार की शाम नरसिंहगढ़ स्थित पंप हाउस का मोटर भी जल गया। पंप हाउस का मोटर जल जाने के बाद धालभूमगढ़ व नरसिंहगढ़ में जलापूर्ति ठप हो गई है। पेयजल एवं स्वच्छता समिति की ओर से जलकर की वसूली नहीं किए जाने के कारण आए दिन फंड की कमी भी बनी रहती है। पिछली बैठक में बकाएदारों को नोटिस करने या उनका जल संयोजन विच्छेद करने का निर्णय लिया गया था, परंतु स्वच्छता समिति की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण मोटर की मरम्मत कराने में परेशानी हो रही है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा, जिला पार्षद आरती समाद, पंसस रत्ना मिश्रा समेत कई उपभोक्ता गुरुवार को पंप हाउस पहुंचे और विभाग व समिति के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। अर्जुन हांसदा ने कहा कि 24 घंटे में मोटर की मरम्मत नहीं कराई गई या नया मोटर नहीं लगाया तो वे पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पंप हाउस में तालाबंदी कर धरना देंगे। उन्होंने इस मामले की सूचना विभागीय जेई व विधायक को भी दी। चाकुलिया में वन महोत्सव सात को : चाकुलिया में आगामी सात अगस्त शनिवार को वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में पौधारोपण करने की योजना है। कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक समीर महंती भी शिरकत करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम स्थानीय के एनजे उच्च विद्यालय परिसर में होगा। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा पिजरापोल गौशाला, ध्यान फाउंडेशन व बेंद गांव में पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसके अलावा समारोह स्थल केएनजे उच्च विद्यालय में भी प्रतीकात्मक तौर पर पौधारोपण होगा। विदित हो कि वन विभाग द्वारा चाकुलिया वन क्षेत्र को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके तहत प्रखंड कार्यालय के समीप सैकड़ों पौधे लगाए जा रहे हैं। पौधारोपण के साथ ही इसे पशुओं से बचाने के लिए घेराबंदी भी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी