डीआरएम साहब शौचालय के अंदर लोग जाएंगे तो बीमार होकर बाहर निकलेंगे ..

दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम मनोरंजन प्रधान ने गुरुवार को घाटशिला स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम के संग जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद थे। डीआरएम ने घाटशिला स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और रेलवे के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:10 AM (IST)
डीआरएम साहब शौचालय के अंदर लोग जाएंगे तो बीमार होकर बाहर निकलेंगे ..
डीआरएम साहब शौचालय के अंदर लोग जाएंगे तो बीमार होकर बाहर निकलेंगे ..

संवाद सहयोगी, घाटशिला : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम मनोरंजन प्रधान ने गुरुवार को घाटशिला स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम के संग जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद थे। डीआरएम ने घाटशिला स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और रेलवे के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। सांसद व डीआरएम ने स्टेशन का अवलोकन किया और स्टेशन पर यात्री सुविधा व विकास योजनाओं पर चर्चा की। जोनल रेलवे यूजर्स परामर्श समिति के सदस्य दिनेश साव ने घाटशिला स्टेशन के बाहर बने सार्वजनिक शौचालय की ओर डीआरएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि डीआरएम साहब इस शौचालय के अंदर लोग जाएंगे तो बीमार होकर निकलेंगे। इस व्यवस्था को दुरुस्त कराएं। उन्होंने डीआरएम को बताया कि घाटशिला प्रखंड के पावड़ा पंचायत निधि से रेलवे क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय बनाया गया था। हालांकि इसका हैंडओवर नहीं हुआ। देखरेख की अभाव में यह शौचालय बेकार हो गया। स्टेशन के बाहर सार्वजनिक शौचालय की जरूरत है। इस दिशा में पहल की जाए। इसके अलावा डीआरएम ने काशिदा रेलवे फाटक के समीप बन रहे रेल अंडर पास कार्य का भी निरीक्षण किया। रेल अंडरपास कार्य को चार माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान कई लोगों ने डीआरएम से पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की मांग की। डीआरएम ने कहा कि चार माह के अंदर काशिदा अंडरपास शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है। पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के लिए जीएम को पत्र लिखा जाएगा। धीरे-धीरे एक-एक कर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा डीआरएम से घाटशिला स्टेशन पर अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई। मौके पर सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी, सीनियर डीएम गिरीश कुमार, सचिन वर्मा, जोनल रेलवे यूजर्स सलाहकार समिति के सदस्य दिनेश साव समेत कई उपस्थित थे। भाजपा नेताओं ने डीआरएम से की मुलाकात : भाजपा के घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय व मंडल कमेटी के भाजपा नेताओं ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर डीआरएम व सांसद का स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष ने डीआरएम से पैसेंजर ट्रेन शुरू कराने की मांग की। इसके अलावा स्टेशन के बाहर साइकिल स्टैंड, बुजुर्ग यात्रियों की सुविधा के लिए घाटशिला स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-1 से तीन तक एक्सलेटर की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के कोल्हान प्रभारी बबलु प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा, हराधन सिंह, सत्यनारायण पुष्टि, संजय तिवारी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, पोलटु सरदार, सूजन मन्ना समेत कई उपस्थित थे। टाटा के लिए जल्द शुरू होगी पैसेंजर ट्रेन : जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो व खड़गपुर रेल मंडल के डीआरएम मनोरंजन प्रधान ने गुरुवार को चाकुलिया से लेकर घाटशिला तक कई स्टेशनों का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रही रेल योजनाओं व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। चाकुलिया स्टेशन पर सांसद की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने डीआरएम से टाटानगर के लिए सुबह के समय पैसेंजर ट्रेन व इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन शीघ्र चालू कराने की मांग की। स्थानीय पैसेंजर एसोसिएशन के योगेंद्र सिंह ने कहा कि जमशेदपुर क्षेत्र का जिला मुख्यालय है। यहां की तमाम प्रशासनिक गतिविधियों का संचालन वहीं से होता है। यहां का वाणिज्य व्यापार एवं आम लोगों की जरूरत की चीजें भी जमशेदपुर के बाजार पर निर्भर है। सुबह से दोपहर तक जमशेदपुर के लिए एक भी ट्रेन नहीं होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। भाड़े की कार लेकर जाने पर ढाई से तीन हजार रुपये लग जाते हैं। स्थानीय लोगों की मांग पर सांसद ने भी डीआरएम से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया। मौके पर डीआरएम ने कहा कि सुबह में पैसेंजर ट्रेन का परिचालन चालू करने के लिए बातचीत चल रही है। इस संबंध में मंडल ऑपरेशनल मैनेजर की ओर से पहल की गई है। जल्द ही टाटानगर के लिए सुबह के समय पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। चाकुलिया में अंडरब्रिज निर्माण के कारण रेल लाइन से उत्तर बसे कई घरों के लोगों का रास्ता बंद होने पर सांसद ने डीआरएम से प्रभावित लोगों के लिए रास्ता छोड़ने का आग्रह किया। इस पर डीआरएम ने तत्काल संबंधित पदाधिकारी को इस मामले को देखने व रास्ता छोड़ने के लिए यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डीआरएम के साथ खड़गपुर के मंडल अभियंता साकेत कुमार, गिरीश कुमार, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीओएम, सांसद के साथ सुशील शर्मा, जगन्नाथ महतो, शतदल महतो, सरोज महापात्रा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी