ABVP के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बने एलबीएसएम कॉलेज के प्रोफेसर डा. अरविंद, ये रही पूरी टीम Jamshedpur News

ABVP Jamshedpur Mahanagar. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा सप्ताह के समापन के अवसर पर जमशेदपुर महानगर इकाई की घोषणा की गई। एलबीएसएम कालेज के रसायन विभाग के प्रोफेसर डा. अरविंद पंडित को संगठन का अध्यक्ष बनाया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 11:55 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 11:55 AM (IST)
ABVP के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बने एलबीएसएम कॉलेज के प्रोफेसर डा. अरविंद, ये रही पूरी टीम Jamshedpur News
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर की नई टीम।

जमशेदपुर, जासं।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के युवा सप्ताह के समापन के अवसर पर जमशेदपुर महानगर इकाई की घोषणा की गई। इनमें एलबीएसएम कालेज के रसायन विभाग के प्रोफेसर डा. अरविंद पंडित को अध्यक्ष जबकि उपाध्यक्ष प्रोफेसर भूषण कुमार, प्रो. रश्मि कुमारी, प्रो. मौसमी पाल, प्रो अनुराधा कुमारी को बनाया गया है। 

इसके अलावा महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी, सह मंत्री सुजीत महतो, दीपक भट्ट, राहुल राय, तानिया कुमारी, किरण कुमारी, अभिषेक झा, कार्यालय मंत्री अभिषेक तिवारी, सह मंत्री सिद्धार्थ सिंह बागी, कोष प्रमुख प्रीतम कुमार, सह कोष प्रमुख श्वेता कुमारी, महानगर एसएफडी प्रमुख मंगल कुमार, सह प्रमुख सोनी कुमारी, टीएसवीपी प्रमुख पंकज कुमार, सह प्रमुख रादीप ठाकुर, मानस पॉल, एसएफएस प्रमुख आशीष कुमार, सह प्रमुख अंकिता कुमारी, सोशल मीडिया प्रमुख अमित कुमार, सह प्रमुख संगीता कुमारी, अंजली राजपूत, मेडिविशन प्रमुख सुमित कुमार, आयुष प्रमुख डा. प्रमोद कुमार, राष्ट्रीय कलामंच रिम्मी कुमारी, क्रीड़ा प्रमुख धीरज झा, सह प्रमुख रौशन कुमार, प्लस टू कार्य प्रमुख शिवराज कुमार, सह प्रमुख अमन कुमार सिंह, थिंक इंडिया प्रमुख प्रसन्ना कुमार, कार्यसमिति सदस्य आकृति सिन्हा, प्रिंस कुमार मिश्रा, अमन यादव, करन दास, अंजली महतो, चंदन कुमार, हेमंत कुमार , दीपक साह को बनाया गया है।

अभाविप के नीति व सिद्धांतों पर होगा अमल : पंडित

जमशेदपुर महानगर का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रोफेसर अरविंद पंडित ने कहा कि वे अभाविप के नीति व सिद्धांतों पर अमल करते हुए छात्र व शिक्षक हित में कार्य करेंगे। संगठन से सभी तरह के छात्रों को जोड़ना हमारी प्राथमिकता सूची में शामिल है। अभाविप एकमात्र छात्र संगठन है जो राष्टहित व छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर प्रकार से कार्य करता है।

chat bot
आपका साथी