टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में कौन-कौन चिकित्सक हैं आज तैनात, ये रही पूरी सूची

Tata Motors hospital OPD. अस्पताल में दिखाने के लिए पहले से संंबंधित रोग के डॉक्टर का नंबर लेना पड़ता है। फिर समय निर्धारित होने के बाद मरीज उस दिन उक्त चिकित्सक से दिखाने ओपीडी पहुंचते हैं। जान‍िए बुधवार को तैनात डॉक्‍टरों के बारे में।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 09:03 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 09:03 AM (IST)
टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में कौन-कौन चिकित्सक हैं आज तैनात, ये रही पूरी सूची
टाटा मोटर्स अस्‍पताल के ओपीडी में बुधवार को तैनात डॉक्‍टर।

जमशेदपुर, जासं। टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज सुबह आठ बजे से ही अस्पताल पहुंच जाते हैं। फिर साढ़े आठ बजे से ओपीडी सेवा शुरू हो जाती है तो दोपहर एक बजे तक चलती है। दूसरी पाली दोपहर दो बजे सायं पांच बजे तक चलेगी।

यहां मेडिकल व सर्जिकल ओपीडी में काफी भीड़ रहती है। मरीज दिखाने के लिए लंबी कतार में लोग लगे रहते हैं। कर्मचारियों व उनके आश्रितों के अलावा आमलोग भी यहां इलाज कराने पहुंचते हैं। गैर कर्मचारी भी अस्प्ताल पहुंचकर अपनी सुविधानुसार मरीज को दिखाते हैं।

बुधवार को ओपीडी में ये चिकित्सक हैं तैनात

मेडिकल: डा. आरके ठाकुर, आरके मेेहता, एसबी सेनगुप्ता व डा. अलिद रशीद

दूसरीपाली डा. आरके मेहता, डा. अदिल रशीद, डा. कुंदन कुमार

शिशु रोग: डा. स्मृति नाथ व डा. विवेक शर्मा

दूसरी पाली डा. स्मृति नाथ व डा. विवेक शर्मा

ऑर्थोपेडिक्स डा. अरविंद

दूसरीपाली डा. अरविंद

त्वचा रोग डा. प्रीति

दूसरीपाली डा. प्रीति

ईएनटी डा. एस.रस्तोगी व डा. संतोष कुमार

दूसरीपाली डा. एस. रस्तोगी व डा. संतोष कुमार

सर्जिकल डा. अरूणिमा वर्मा व डा. एस. देब

दूसरीपाली डा. पी. डोराव डा. रौशन

आंख: डा. आर. वर्माव डा. तपस्या सिंघा

दूसरीपाली डा. आर वर्मा व तपस्या सिंघा

मनोवैज्ञानिक डा. सुदेशना दास

दूसरी पाली डा. सुदेशना दास

डायट क्लिनिक: डा. प्रतिभा सोनी

दूसरी पाली डा. प्रतिभा सोनी

स्त्री रोग डा. सोमनाथ घोष

दूसरी पाली डा. सोमनाथ घोष

पहले से लेना पड़ता है नंबर

अस्पताल में दिखाने के लिए पहले से संंबंधित रोग के डॉक्टर का नंबर लेना पड़ता है। फिर समय निर्धारित होने के बाद मरीज उस दिन उक्त चिकित्सक से दिखाने ओपीडी पहुंचते हैं।

chat bot
आपका साथी