डॉक्टर सहित कोरोना से सात की मौत, 434 मिले पॉजिटिव

मानगो में सबसे अधिक मिले रहे मरीज और हो रही मौत अब तक सात डॉक्टरों ने गंवा चुके हैं जानल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:27 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:27 AM (IST)
डॉक्टर सहित कोरोना से सात की मौत, 434 मिले पॉजिटिव
डॉक्टर सहित कोरोना से सात की मौत, 434 मिले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कोरोना कहर बरपा रहा है। मंगलवार को शहर के एक जाने-माने एक डॉक्टर सहित सात लोगों की मौत हुई। इसमें पांच पुरुष व दो महिला शामिल हैं। मृतक डॉक्टर आदित्यपुर निवासी हैं। वह एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। उनका इलाज टीएमएच में चल रहा था। वहीं, मानगो डिमना रोड निवासी (66) पुरुष का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा था। सोनारी निवासी (56) महिला, मानगो निवासी (78) पुरुष, साकची निवासी (55) पुरुष, मानगो निवासी (63) पुरुष व एक अज्ञात महिला (48) की मौत हुई है। सभी का इलाज टीएमएच में चल रहा था। शहर में अभी तक कुल सात चिकित्सकों की मौत कोरोना से हो चुकी हैं। वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 398 हो गई है।

--------------------

आठ हजार से अधिक लोगों की हुई कोरोना जांच

जिले में मंगलवार को आठ हजार 316 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 434 लोग पॉजिटिव मिले। सबसे अधिक मानगो, साकची, कदमा, सोनारी, सिदगोड़ा व टेल्को में मरीज मिले। वहीं, सात हजार 468 लोगों का नमूना जांच के लिए लिया गया। रिपोर्ट गुरुवार तक आने की संभावना है। जिले में अभी तक कुल 21 हजार 633 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

-------------------

158 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों से मंगलवार को कुल 158 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 19 हजार 151 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

-----------------

किस क्षेत्र में मिले कितने रोगी

क्षेत्र - पॉजिटिव

मानगो - 67

साकची - 53

कदमा - 48

सोनारी - 41

सिदगोड़ा - 35

टेल्को - 30

बागबेड़ा - 09

बहरागोड़ा - 05

बर्मामाइंस - 06

भुइयांडीह - 01

बिष्टुपुर - 12

जुगसलाई - 11

गोलमुरी - 10

घाटशिला - 03

गोविदपुर - 13

जादुगोड़ा - 02

मुसाबनी - 05

परसुडीह - 01

पटमदा - 01

सीतारामडेरा - 02

सुंदरनगर - 03

-----------------------------

आठ हजार से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को आठ हजार 528 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। सबसे अधिक शहरी क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल एक हजार 669 लोगों को पड़ी। जिले में अभी तक कुल एक लाख 53 हजार 575 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है। वहीं, 23 हजार 410 लोगों ने दूसरी डोज ली है।

-------------------------------

chat bot
आपका साथी