मोबाइल का गलत इस्तेमाल न करें, पुलिस करेगी कानूनी कार्रवाई : एसएसपी

जमशेदपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिग के तहत शुक्रवार को जमशेदपुर जिला उपकरण बैंक में जमा कराए गए 505 मोबाइल फोन में से 57 मोबाइल फोन मुसाबनी डुमरिया एवं पोटका प्रखंड के मेधावी तथा जरूरतमंद बच्चों के बीच मुसाबनी थाना में कार्यक्रम आयोजित कर वितरण किया गया। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया को एक लैपटॉप प्रदान किया गया..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:00 AM (IST)
मोबाइल का गलत इस्तेमाल न करें, पुलिस करेगी कानूनी कार्रवाई : एसएसपी
मोबाइल का गलत इस्तेमाल न करें, पुलिस करेगी कानूनी कार्रवाई : एसएसपी

संसू, मुसाबनी : जमशेदपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिग के तहत शुक्रवार को जमशेदपुर जिला उपकरण बैंक में जमा कराए गए 505 मोबाइल फोन में से 57 मोबाइल फोन मुसाबनी, डुमरिया एवं पोटका प्रखंड के मेधावी तथा जरूरतमंद बच्चों के बीच मुसाबनी थाना में कार्यक्रम आयोजित कर वितरण किया गया। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया को एक लैपटॉप प्रदान किया गया। जिससे बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा स्कूल से शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर डा. एम तमिलवाणन उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआरपीएफ 193 बटालियन के कमांडेंट पी ई पाव, समादेष्टा आइआरबी-2 संजय रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक, (नगर) सुभाष चंद्र जाट, जिला शिक्षा पदाधिकारी एस डी तिग्गा, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे। एसएसपी डा. एम तमिलवाणन ने बताया कि पुलिस के द्वारा जिले के सभी थानों में उपकरण बैंक बनाया गया है। जहां लोगों के द्वारा गरीब बच्चों के पढ़ाई के उद्देश्य से मोबाइल फोन जमा किया गया था। लोगों से मिले मोबाईल फोन को स्कूल के प्रिसिपलों के अनुशंसा के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जरूरतमंद एवं मेधावी छात्रों की सूची उपलब्ध कराने के बाद इसे वितरण किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि कोराना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा मोबाइल फोन उपलब्ध कराया गया है। इसका गलत इस्तेमाल न करें, अन्यथा पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। मोबाइल का गलत उपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडीटी गाने ने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मोबाइल फोन बच्चों की पढ़ाई का महत्वपूर्ण साधन बनेगा। इसलिए इसका उपयोग सही तरीके से करें। इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट, आइआरबी के कमांडेंट, सिटी एसपी आदि ने भी बच्चों को संबोधित किया। मौके पर विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर संबंधित स्कूल के प्रिसिपल व मोबाइल फोन देने वाले समाजसेवियों ने भी बच्चों को मोबाइल फोन प्रदान किया। इनमें मुसाबनी के समाजसेवी पितर चंद्र अग्रवाल, जगदीश प्रसाद, सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुसाबनी इंस्पेक्टर बी बी.पंडा, मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, कोवाली थाना प्रभारी अमित कुमार, डुमरिया थाना प्रभारी विनोद टूडू, जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा का अहम योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी