बेटी को न समझें बोझ, आशीर्वाद संस्था सम्मान के साथ कराएगी बेटियों का विवाह : डा. दिनेशानंद

बेटी है वरदान करें उनका सम्मान के नारे के साथ बहरागोड़ा में सामूहिक विवाह अनुष्ठान की तैयारियां शुरू हो गई है। विधानसभा क्षेत्र में छठी बार तथा बहरागोड़ा में पांचवीं बार हो रहे इस सामाजिक कार्यक्रम का प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक गरीब एवं निर्धन परिवार की बेटियों के हाथ पीले हो सके..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 08:30 AM (IST)
बेटी को न समझें बोझ, आशीर्वाद संस्था सम्मान के साथ कराएगी बेटियों का विवाह : डा. दिनेशानंद
बेटी को न समझें बोझ, आशीर्वाद संस्था सम्मान के साथ कराएगी बेटियों का विवाह : डा. दिनेशानंद

संवाद सूत्र, चाकुलिया : बेटी है वरदान, करें उनका सम्मान के नारे के साथ बहरागोड़ा में सामूहिक विवाह अनुष्ठान की तैयारियां शुरू हो गई है। विधानसभा क्षेत्र में छठी बार तथा बहरागोड़ा में पांचवीं बार हो रहे इस सामाजिक कार्यक्रम का प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक गरीब एवं निर्धन परिवार की बेटियों के हाथ पीले हो सके। पूरे विधानसभा क्षेत्र में पोस्टर बैनर के जरिए लोगों को पांच मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम की सूचना दी जा रही है एवं इसमें भाग लेने की अपील की जा रही है। विदित हो कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास एवं आशीर्वाद संस्था के सौजन्य से विगत कई वर्षों से क्षेत्र में सामूहिक विवाह अनुष्ठान का आयोजन होता आ रहा है। अब तक चार बार बहरागोड़ा एवं एक बार चाकुलिया में यह आयोजन सफलतापूर्वक हो चुका है। इस बार बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के समीप स्थित शाखा मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना है। आशीर्वाद संस्था के संरक्षक डा. दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि सामूहिक विवाह का आयोजन पूरी तरह एक सामाजिक कार्यक्रम है। इसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों की सहभागिता रहती है। यही कारण है कि दिनोंदिन यह कार्यक्रम पूरे इलाके में लोकप्रिय होता जा रहा है। गरीब माता-पिता अपनी बेटी को बोझ न समझे। दान दहेज की चिता न करें। आशीर्वाद संस्था ने ऐसी बेटियों का विवाह पूरे सम्मान के साथ समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कराने का बीड़ा उठा रखा है।

chat bot
आपका साथी