कोविड गाइडलाइन का पालन कर शांतिपूर्ण वातावरण में करें दुर्गा पूजा : बीडीओ

थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी जीतराय मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान विभिन्न पूजा कमेटी के मेंबर उपस्थित थे। अंचलाधिकारी जीतराय मुर्मू ने सरकारी गाइड लाइन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दुर्गा माता की मूर्ति पांच फीट से बड़ी नहीं होगी पूजा के लिए डीजे का प्रतिबंध रहेगा पंडाल एक दम छोटी होगी साथ ही पूजा पंडाल में 25 लोगों से ज्यादा भीड़ नहीं रहेगी प्रसाद वितरण किसी प्रकार की अनुमति नहीं पंडाल का उद्घाटन करने पर प्रतिबंध रहेगी कमिटी के सदस्यों को वैक्सीन का पहला डोज लेने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:30 AM (IST)
कोविड गाइडलाइन का पालन कर शांतिपूर्ण वातावरण में करें दुर्गा पूजा : बीडीओ
कोविड गाइडलाइन का पालन कर शांतिपूर्ण वातावरण में करें दुर्गा पूजा : बीडीओ

संसू, बहरागोड़ा : थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी जीतराय मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान विभिन्न पूजा कमेटी के मेंबर उपस्थित थे। अंचलाधिकारी जीतराय मुर्मू ने सरकारी गाइड लाइन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दुर्गा माता की मूर्ति पांच फीट से बड़ी नहीं होगी, पूजा के लिए डीजे का प्रतिबंध रहेगा, पंडाल एक दम छोटी होगी, साथ ही पूजा पंडाल में 25 लोगों से ज्यादा भीड़ नहीं रहेगी, प्रसाद वितरण किसी प्रकार की अनुमति नहीं ,पंडाल का उद्घाटन करने पर प्रतिबंध रहेगी ,कमिटी के सदस्यों को वैक्सीन का पहला डोज लेने की जरूरत है। बीडीओ राजेश कुमार साहू ने कहा कोविड के गाइड लाइन का अनुपालन कर शांति पूर्ण वातावरण में पूजा करे, पंडाल में सैनिटाइजर और मा‌र्क्स का इस्तेमाल करे,पंडाल को कवर नहीं करे। किसी प्रकार का मेला नही लगाएं। छोटे बच्चे को भीड़ भाड़ वाली जगह से सावधान रखें। इस मौके पर घाटशिला डीएसपी कुलदीप टोप्पो, इंस्पेक्टर रफाएल मुर्मू, थाना प्रभारी कुमार सौरव, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश शरण समेत पूजा कमिटी के सदस्यों समेत शांति समिति सदस्यों में से असित मिश्रा, स्वपन महतो, शंकर हालदार, तपन ओझा, मिटू पाल, अरूप गिरी, बाबू पाल, रास बिहारी साहू, तापस महापात्र, राजकुमार कर, सुमन कल्याण मंडल, मदन मन्ना, पार टुडू, राम मुर्मू, डमा नायक, मकरा मंडल, प्रेमांशु पाल, मिटा दे, बलराम पांडे समेत कई सदस्य मौजूद थे। किसी थीम पर नहीं होगा पंडालों का निर्माण : दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ अभय द्विवेदी, पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार दास, थाना प्रभारी अवनीश कुमार उपस्थित थे। बीडीओ अभय द्विवेदी ने दुर्गा पूजा के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए इस साल पांच फुट से ऊंची मूर्ति नहीं बनेगी। किसी भी थीम पर पंडालों का निर्माण नहीं होगा। लाइटिग की सजावट नहीं होगी, जरूरत से ज्यादा बड़े पंडालों का निर्माण भी नहीं होगा तथा मेला पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. उन्होंने कहा कि पुजारी एवं आयोजक को वैक्सीन लेना अनिवार्य है. साथ ही पुजारी एवं आयोजक के साथ साथ आने वाले दर्शनार्थी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा प्रसाद वितरण की भी मनाही है. इसी प्रकार प्रतिमा विसर्जन भी दिन रहते ही नियत स्थानों पर कर दें। बैठक में पेयजल एवं बिजली की सुचारू व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर पीएसआई अर्जुन यादव, एएसआई जयप्रकाश यादव, मोबीन खान, आरडी राम, बिजली विभाग के जेई रवि कुमार नायक, मुखिया बुद्धेश्वर नायक, पूर्ण चंद्र सिंह, बिलासी सिंह, नीलमणि मुर्मू, आदिल मुर्तजा, हर प्रसाद सिंह सोलंकी, पंसस रत्ना मिश्रा, बापी बनर्जी आदि उपस्थित थे। 25 लोग ही पंडाल में कर सकेंगे प्रवेश : कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुर्गा पूजा में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन पालन करने को लेकर शुक्रवार को गालूडीह थाना परिसर में इंस्पेक्टर संदीप रंजन की अध्यक्षता शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के 11 दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे। पूजा के दौरान गाइडलाइन का जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर संदीप रंजन ने कहा कमेटी किसी थीम पर आधारित आकर्षित पंडाल का निर्माण नही कर सकते, ताकि लोगो का भीड़ इकट्ठा न हो, कमेटी सदस्यों का प्रयास होगा कि पंडाल में 25 से ज्यादा दर्शनार्थी प्रवेश न करें। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को भीड़ में प्रवेश न कराएं। पूजा के दौरान तोरण द्वार व लाउडस्पीकर वर्जित रहेगा। पूजा में दो ढाकी बजाने की अनुमति है। पंडाल में भीड़ कर पुष्पांजलि न होने दें। कमेटी ध्यान दें कि पंडाल के नजदीक किसी प्रकार का दुकान, ठेला न लगाई जाए। पूजा के दौरान भोग का वितरण कमेटी के सदस्य नहीं करेंगे। पंडाल में बिना मास्क कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता। मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए आने वाले लोग मास्क जरूर पहनें। बैठक में एसआइ रोहित कुमार, अनुज कुमार, नव जुवक दुर्गा पूजा कमेटी के मानस दास, राजाराम गोप, अशोक दत्ता, आंचलिक पूजा कमेटी के रविंद्र महतो, रामू शर्मा, समीर सी, हराधन सिंह, गोपाल पटनायक, केपी शर्मा, बसंती सिंह, देव शरण सिंह, राखोहरि महतो, उत्तम मंडल, सुभानू दत्ता, प्रवीर बाउरी, अनित मांझी, मंटू पातर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी