गंभीर बीमारी से जूझ रहा दिव्यांग, आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो रहा इलाज

घाटशिला प्रखंड के जोड़ासा गांव का दिव्यांग मनसा राम गोराई पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। बीमारी के कारण मनसा चल फिर नहीं सकता है। आर्थिक तंगी के कारण दिव्यांग मनसा का इलाज भी नही करा पा रहा है..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:10 AM (IST)
गंभीर बीमारी से जूझ रहा दिव्यांग, आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो रहा इलाज
गंभीर बीमारी से जूझ रहा दिव्यांग, आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो रहा इलाज

संवाद सूत्र, गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के जोड़ासा गांव का दिव्यांग मनसा राम गोराई पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। बीमारी के कारण मनसा चल फिर नहीं सकता है। आर्थिक तंगी के कारण दिव्यांग मनसा का इलाज भी नही करा पा रहा है। परिवार का बोझ वृद्ध पिता धीरेन गोराई पर है। मनसा के इलाज के लिए परिजन खेती करने की जमीन व घर के गाय- बकरी तक बेच दिया पर बीमारी ठीक नही हुआ। पिछले छह माह से दिव्यांग पेंशन भी नही मिल अब मनसा ईश्वर के भरोसे दिन काट रहा है। दिसंबर माह से बिस्तर पर है मनसा : बीमारी के संबंध में मनसा राम गोराई ने बताया पिछले अक्टूबर माह में दांए पैर में घाव हुआ था, घर के जमा राशि से इलाज कराया। दिसंबर 2020 में चिकित्सक की सलाह पर ऑपरेशन कराया उस दौरान परिजन ने खेती जमीन व घर के गाय बेल, बकरी बेच कर ऑपरेशन कराया। आयुष्मान कार्ड है पर कोई भी अस्पताल इलाज नही किया। वर्तमान में चिकित्सा के लिए घर कुछ भी नही है ईश्वर के भोरोसे दिन काट रहे है। झामुमो का कार्यकर्ता है चुनाव में पार्टी की खूब सेवा की पर पार्टी का कोई भी सुधि लेने नही आया। विधायक निधि की चार योजनाओं का हुआ शिलान्यास : स्थानीय विधायक समीर महंती की निधि से क्रियान्वित होने वाली चार योजनाओं का रविवार को शिलान्यास किया गया। जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ उनमें प्रखंड के कुचियासोली पंचायत अंतर्गत सलकागड़िया में पीसीसी पथ निर्माण, सिमदी पंचायत के बारोडांगुआ गांव में सोलर जलमीनार, भातकुंडा पंचायत के भालुकबिदा गांव में पीसीसी पथ निर्माण तथा बड्डीकानपुर गांव में पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साहबराम मांडी, धनंजय करुणामय, डोमन माझी, राकेश महंती, श्याम मांडी, घनश्याम महतो, दाखिन किस्कू, निर्मल महतो, मिट्ठू हांसदा, मनोज गोप, बादल महतो, राजाराम गोप, नृपेंद्र महतो, सुशील बेरा, उज्जवल महतो, पिटू महतो, दीपक देहरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी