जिलाध्यक्ष ने मांगा आजाद महतो से स्पष्टीकरण

भाजपा ग्रामीण जिला आईटी सेल के प्रभारी आजाद महतो द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार पार्टी नेताओं के खिलाफ की जा रही टिप्पणी से अजीज आकर पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा है..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:42 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:42 AM (IST)
जिलाध्यक्ष ने मांगा आजाद महतो से स्पष्टीकरण
जिलाध्यक्ष ने मांगा आजाद महतो से स्पष्टीकरण

संवाद सूत्र, चाकुलिया : भाजपा ग्रामीण जिला आईटी सेल के प्रभारी आजाद महतो द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार पार्टी नेताओं के खिलाफ की जा रही टिप्पणी से अजीज आकर पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा है। इसमें कहा गया है कि आप पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार पार्टी संगठन तथा पार्टी नेताओं के विरुद्ध अनर्गल तथा अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं यह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है आपके कृतियों से पार्टी की छवि धूमिल हुई है आजाद बातों को 2 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। इधर स्पष्टीकरण के जवाब में आजाद महतो ने जिलाध्यक्ष पर ही सवाल खड़ा कर दिया? है। उन्होंने जिलाध्यक्ष को लिखा है कि पहले आप इस बात का स्पष्टीकरण दीजिए ही जिन लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरी पार्टी का झंडा पकड़कर प्रचार प्रसार किया था उनको आपने संगठन में पदाधिकारी कैसे बना दिया? इसका फोटो एवं वीडियो सबूत मेरे पास मौजूद है। आजाद का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया में जो कुछ भी लिखा है वह गलत नहीं है। इसलिए यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में नहीं आता। विदित हो कि फेसबुक पर पिछले कई दिनों से लगातार आजाद महतो द्वारा किए जा रहे पोस्ट से भाजपा की किरकिरी हो रही थी। इसमें पार्टी के दो गुटों के समर्थकों के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही थी। आजाद ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया? है। इससे संबंधित समाचार दैनिक जागरण ने 29 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने आजाद महतो से स्पष्टीकरण पूछा।

chat bot
आपका साथी