Jharkhand Assembly Election 2019 : आजसू में शामिल हुईं जिला परिषद अध्‍यक्ष बुलू रानी सिंह, पोटका से लड़ेंगी चुनाव

जिला परिषद की चेयरमैन बुलू रानी सिंह गुरुवार को सूबे के मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस के समक्ष आजसू में शामिल हो गयीं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:12 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 : आजसू में शामिल हुईं जिला परिषद अध्‍यक्ष बुलू रानी सिंह, पोटका से लड़ेंगी चुनाव
Jharkhand Assembly Election 2019 : आजसू में शामिल हुईं जिला परिषद अध्‍यक्ष बुलू रानी सिंह, पोटका से लड़ेंगी चुनाव

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)।  जिला परिषद की चेयरमैन बुलू रानी सिंह गुरुवार को सूबे के मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस के समक्ष आजसू में शामिल हो गयीं।

अब बुलू रानी सिंह पोटका विधानसभा सीट से आजसू के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩा निश्चित हो गया है। बुलू रानी सिंह के आजसू में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्री सहिस ने कहा कि इनके आने से आजसू पार्टी मजूबत हुई है। इसके साथ ही कोल्हान में आजसू को एक मजबूत सशक्त और प्रखर महिला नेत्री मिली है। इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में जरुर मिलेगा।

इस अवसर पर बुलू रानी सिंह ने कहा कि आजसू के नेतृत्व क्षमता और झारखंडी विकास की सोच ने मुझे प्रभावित कर दिया था। बुलू रानी ने कहा है कि मैं बहुत दिनों से सोच रही थी कि झारखंड के समुचित विकास में हिस्सेदारी या अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आजसू जैसे राजनीतिक प्लेटफार्म की जरुरत है। बुलू रानी सिंह ने कहा कि मुझे आजसू पार्टी में शामिल कराने में आजसू के जिला अध्यख कन्हैया सिंह का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में शामिल होने के लिए मैं काफी प्रयास कर रही थी, उसमें आज शामिल हो गयी, अब मुझे मेरा घर मिल गया।

इस अवसर पर बुलू रानी सिंह को आजसू की सदस्यता दिलाई गयी। सदस्यता सह मिलन समारोह में मुख्य रूप से दस्यता मिलन समारोह में मुख्य रूप से जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, श्यामकृष्ण महतो, अप्पू तिवारी, चंद्रेश्वर पांडेय, करण साहू, विनय सिंह आदि उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी