अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर जमशेदपुुुर में जिला प्रशासन अलर्ट Jamshedpur News

पांच अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के निर्माण का शुभारंभ करने वाले हैं। इसे लेकर शहर में बड़े पैमाने पर उत्सव की तैयारी चल रही है

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:07 PM (IST)
अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर जमशेदपुुुर में जिला प्रशासन अलर्ट Jamshedpur News
अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर जमशेदपुुुर में जिला प्रशासन अलर्ट Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । पांच अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के निर्माण का शुभारंभ करने वाले हैं। इसे लेकर शहर में बड़े पैमाने पर उत्सव की तैयारी चल रही है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व भाजपा घर-घर में तो दीपोत्सव मनाएंगे ही, चौक-चौराहों और मंदिरों को भी दीया से सजाया जाएगा। मंदिरों में लाइटिंग की तैयारी भी है। इसे लेकर शहर में विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रशासन इस बाबत काफी सतर्क है।

तैयारी है कि बकरीद को लेकर थाना व क्षेत्रवार जो मजिस्ट्रेट व पुलिस टीम प्रतिनियुक्त किए गए हैं, उसे पांच अगस्त तक बरकरार रखा जाएगा। विशेष इंतजाम के लिए जिला प्रशासन मंगलवार को बैठक करेगा।

विश्व हिंदू परिषद ने हर चौक-चौराहों के लिए छह-छह लोगों की टीम का गठन किया है, जो दीपक जलाने से लेकर उसकी निगरानी करेगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी हर कार्यकर्ता से दीपोत्सव मनाने के लिए जन-जागरण का निर्देश दिया है। भाजपा के हर मंडल, मोर्चा व प्रकोष्ठ को अपने क्षेत्र में दीपोत्सव मनाने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी