पश्चिमी सिंहभूम के माणिकपुर में यदुवंशी प्रधान समाज के उत्थान पर विमर्श Chaibasa News

माणिकपुर गांव के कीर्तन मंडप में यदुवंशी प्रधान (ग्वाला) समाज की बैठक सेवानिवृत्त शिक्षक योगेन्द्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समाज की एकता अखंडता उत्थान एवं विकास पर चर्चा हुई। साथ ही माणिकपुर गांव के मंदिर प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 05:30 PM (IST)
पश्चिमी सिंहभूम के माणिकपुर में यदुवंशी प्रधान समाज के उत्थान पर विमर्श Chaibasa News
यदुवंशी प्रधान (ग्वाला) समाज की बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत माणिकपुर गांव के कीर्तन मंडप में यदुवंशी प्रधान (ग्वाला) समाज की बैठक सेवानिवृत्त शिक्षक योगेन्द्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समाज की एकता, अखंडता, उत्थान एवं विकास पर चर्चा हुई। साथ ही माणिकपुर गांव के मंदिर प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया। इस बैठक में चक्रधरपुर प्रखंड से प्रेम प्रधान जयपुर, अजय कुमार प्रधान केनके, सोनुवा प्रखंड से राजेश प्रधान लोटा बेगुना, मदांगजाहिर से रुपेश प्रधान, दिनेश प्रधान, शिव कुमार प्रधान, चन्द्रशेखर प्रधान, सोनुवा से शिव चरण प्रधान, अनंत प्रधान, नरेश प्रधान आसनतलिया, बसंत प्रधान बनुआ, ब्रह्मनंद प्रधान नुआगांव, कान्हू प्रधान गोलमुण्डा, बंगाली प्रधान, करण प्रधान आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी